Bokaro Steel Plant: रक्षा मंत्रालय स्थापित करे BSL के गैर आवासीय भवनों में रक्षा उपकरण उत्पादन इकाई, केंद्रीय मंत्री से मिले कुमार अमित

Bokaro Steel Plant Defense Ministry Should Set Up Defense Equipment Production Unit in Non-Residential Buildings of BSL
  • संजय सेठ को ज्ञापन सौंपकर एनसीसी और बीएसएल विस्तारीकरण हेतु पहल करने की भी किया माँग।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के गुरूवार को बोकारो आगमन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने उनसे मिलकर बोकारो इस्पात प्रबंधन के बेकार पड़े जर्जर गैर आवासीय परिसरों में हल्का रक्षा उपकरण की उत्पादन इकाई लगाने की माँग की।

कुमार अमित ने रक्षामंत्री से कहा कि पिछले दिनों रक्षा मंत्रालय के द्वारा राँची में आयोजित “डिफ़ेंस एक्सपो” के दौरान झारखण्ड में शुक्ष्म एवं लघु उद्योग प्रकार के हल्का रक्षा उपकरण के उत्पादन इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार से ज़मीन उपलब्ध कराने की माँग की गई थी।

परन्तु राज्य के मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में कोई ख़ास रूची नहीं दिखाई, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। रक्षा मंत्रालय बोकारो इस्पात प्रबंधन के गैर आवासीय परिसरों में इन इकाइयों को स्थापित करने की दिशा में इस्पात मंत्रालय से बात करनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: कोल इंडिया के कर्मचारियों को मिलेगा अबकी बार 1 लाख 3 हजार Bonus, पढ़ें कब-कितना मिला था बोनस

रक्षा उपकरण के इन इकाइयों के बोकारो के बेकार पड़े बड़े क्षेत्रफल वाले गैर आवासीय भवनों में स्थापित होने से इन परिसरों का सदुपयोग भी होगा, बोकारो के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोज़गार भी मिलेगा, बोकारो की आर्थिक प्रगति भी होगी और यहाँ का सामाजिक माहौल भी अनुशासित होगा।

बोकारो इस्पात उत्पादन के साथ साथ रक्षा उत्पाद के लिए भी जाना जाएगा। कुमार अमित ने बोकारो के सिटी कॉलेज, रणविजय कॉलेज, चास कॉलेज, केबी कॉलेज सहित राज्य के सभी स्कूल कॉलेजों में बंद पड़े नेशनल कैडेट कॉर्पस का प्रशिक्षण को पुनः छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभ करवाने और बीएसएल विस्तारीकरण परियोजना को शीघ्र प्रारंभ करवाने की दिशा में पहल करने की भी माँग रक्षा मंत्री से की।

बोकारो में पूर्व सैनिकों की समस्या से भी संजय सेठ को कुमार अमित ने अवगत कराते हुए उसके समाधान के लिए भी ज्ञापन ज्ञापन दिया। रक्षा मंत्री ने इन विषयों पर पहल करने का आश्वासन भी कुमार अमित को दिया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में ट्रक मालिकों की हड़ताल वापस, 1500 वाहनों की आवाजाही शुरू, कलेक्टर, SSP, ED वर्क्स तक मंथन, चोरों पर लगेगा ऐसे नकेल