Bokaro Steel Plant: सेफ्टी पर पूरा ज़ोर, भावी डीआइसी, ईडी उतरे सड़क पर, कर्मियों में सुरक्षा का शोर

Bokaro Steel Plant Emphasis on Safety Future DIC ED Participate in Awareness Programme
  • बीएसएल में कर्मियों संग कार्यस्थल पर सुरक्षा संवाद, कर्मियों ने दोहराया “सुरक्षित हम, सुरक्षित प्लांट”।
  • कार्यस्थल पर स्वयं एवं सहकर्मियों के प्रति सुरक्षित व्यवहार के महत्व पर जोर दिया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ करने तथा जिम्मेदार कार्यप्रणालियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनुप कुमार दत्त ने एसएमएस (न्यू) विभाग का दौरा कर वहां कार्यरत कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों के साथ सुरक्षा संवाद किया।

कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) बीके. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-न्यू) पीवी राव सहित सुरक्षा अभियंत्रण एवं एसएमएस-न्यू विभाग के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक मौजूद थे।

अपने संबोधन में एके दत्त ने कार्यस्थल पर स्वयं एवं सहकर्मियों के प्रति सुरक्षित व्यवहार के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी कार्यरत कर्मियों से सतर्क रहने, सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देने और प्रत्येक गतिविधि को सावधानीपूर्वक करने की अपील की।

अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन्स) अनुप कुमार दत्त ने जोखिम पहचान एवं जोखिम आकलन की प्रभावी प्रथाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन प्रक्रियाओं का दृढ़ता से पालन दुर्घटनाओं की रोकथाम और सतत उत्पादन सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. संवाद सत्र के दौरान श्री दत्त ने उपस्थित कर्मियों से सुरक्षा संबंधी सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किए और अपने अनुभवों साझा किए।

कर्मियों ने भी उत्साहपूर्वक सत्र में भाग लेते हुए सुरक्षित कार्य परिवेश को और सुदृढ़ करने में सक्रिय योगदान करते हुए “शून्य-दुर्घटना कार्यस्थल” की दिशा में अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखने का संकल्प दोहराया।

बीएसएल में मानव श्रृंखला और गैस सुरक्षा कार्यक्रम

बोकारो इस्पात संयंत्र में सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने तथा “सुरक्षा सर्वप्रथम” की मूल भावना को कार्यस्थल की संस्कृति में प्रभावी रूप से स्थापित करने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में प्लांट प्लाज़ा रोड पर एक विशेष मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मियों में सुरक्षा चेतना को और अधिक मजबूत करना तथा कार्यस्थल पर सुरक्षा को कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाना था। इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) प्रिय रंजन तथा अधिशासी निदेशक (ऑपरेशन) अनुप कुमार दत्त उपस्थित रहे।