Bokaro Steel Plant: झुलसे मजदूर का कोलकाता में पोस्टमार्टम, बीएसएल ने पत्नी को थमाया नौकरी का पत्र, ठेकेदार ने दिया मुआवजा

Bokaro Steel Plant Management Gave Job Letter to the Wife of the deceased Worker, Contractor gave Compensation
  • 15 दिनों के अन्दर सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट एसएमएस 2 हादसे में झुलसे प्रवीर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हुई। कागजी कवायद में की वजह से दोपहर 3 बजे तक पोस्टमार्टम शुरू नहीं हो सका था। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है, जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।

इधर, बीएसएल प्रबंधन ने मृतक की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति का पत्र थमा दिया है। मृतक मजदूर प्रवीर कुमार लाहिरी की पत्नी पूनम देवी को प्रबंधन की ओर से नौकरी का पत्र दिया गया है। बोकारो इस्पात संयंत्र में कार्य स्थल पर हुई दुर्घटना एवं तत्पश्चात 23 अक्टूबर 2025 को मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक जताया गया।

इस पत्र के द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया है कि 15 दिनों के अन्दर सभी देय राशि उनके नियोजक द्वारा सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही मृतक की पत्नी या उनके द्वारा मनोनीत किसी आधित को कम्पनी के नियमानुसार बोकारो, स्टील प्लांट में स्थाई नौकरी दे दी जाएगी।

दूसरी ओ ठेकेदार मेसर्स एसबी कंस्ट्रक्शन की ओर से भी कार्यस्थल पर दुर्घटना में मृतक श्रमिक के परिजन को मुआवजे की राशि दी गई। कुल 3 लाख 50 हज़ार मुआवज़ा राशि दी गई। 20,000 UPI के माध्यम से तुरंत हस्तांतरित किया गया और 30,000 नकद तथा 3,00,000 चेक के माध्यम से परिवार एवं अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों की उपस्थिति में सौंपा गया। बता दें कि बीएसएल के एसएमएस 2 में 28 सितंबर को हादसा हुआ था। तीन मजदूर झुलस गए थे। हादसे में झुलसे तीनों मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हुई है।