- बायोमेट्रिक कार्ड की की किल्लत को दूर कर व्यवस्था जल्द ही बहाल की जाएगी। खास बात यह है कि सर्कुलर में कोई बदलाव नहीं होगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट से खबर है। कर्मचारियों को जारी होने वाले चार पहिया गेट पास के आवंटन को फिलहाल रोक दिया गया है। बीएसएल प्रबंधन की ओर से नोटिस बोर्ड पर सूचना प्रसारित की गई है कि चार पहिया वाहन के अतिरिक्त उपयोग के कारण आई-कार्ड जारी करने पर अगले दिशा-निर्देश आने तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इस घटनाक्रम पर बीएसएल के पर्सनल और सर्विसेस डिपार्टमेंट का स्पष्ट रूप से कहना है कि बायोमेट्रिक कार्ड उपलब्ध होने की वजह से फैसला लिया गया है। कार्ड आते ही व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य करेगी। सभी कर्मचारियों को चार पहिया वाहन का गेट पास जारी किया जा सकेगा।
वर्तमान में जो भी गेट पास कर्मचारियों को जारी किया गया है, उस पर री-प्रिंट की सुविधा नहीं है। कर्मचारियों के गेट पास पर दो पहिया वाहन का ही उल्लेख है। नई व्यवस्था के तहत चार पहिया वाहन का भी डिटेल उसमें अंकित करना है। री-प्रिंट की सुविधा न होने से प्रबंधन ने इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए रोक दिया है। नया कार्ड आते ही फिर से सभी को गेट पास जारी किया जाने लगेगा।
बोकारो अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम का कहना है कि जब प्रबंधन की तैयारी पूरी नहीं थी इस विषय पर, तो किस दबाव में सर्कुलर जारी किया गया? क्या ALC के यहां 10/11/25 की बैठक में जाने का दबाव था या कर्मचारियों की भावनाओं से खेलने का प्रयास था।
दूसरी ओर बोकारो डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन के महासचिव संदीप कुमार का कहना है कि इस विषय पर प्रबंधन से बातचीत हुई है। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि 15-20 दिन के भीतर समस्या समाधान कर लिया जाएगा।
बायोमेट्रिक कार्ड की किल्लत की वजह से ऐसा हुआ है। व्यवस्था जल्द ही बहाल हो जाएगी। खास बात यह है कि सर्कुलर में कोई बदलाव नहीं होगा। एस-9 ग्रेड के ऊपर वाले कर्मचारियों के पास पहले से चार पहिया वाहन का गेट पास है। अब करीब करीब 5 हजार से अधिक कर्मचारी, जो एस 1 से एस 8 तक हैं, उनको नया गेट पास जारी होना है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: बीआरएम में बड़ा हादसा, प्रोडक्शन ठप












