Bokaro Steel Plant: बीएसएल ठेका कर्मियों की छंटनी करें बंद, हादसों पर लगाएं लगाम

Bokaro Steel Plant Stop Retrenchment of BSL Contract Workers Curb Accidents
  • प्लांट में दुर्घटनाओं पर रोक लगाने सहित कर्मचारियों के अन्य माँगों को लेकर इडी वर्क्स के साथ बैठक।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स एवं भावी डायरेक्टर इंचार्ज प्रियरंजन से मिलकर कर्मचारियों के विभिन्न माँगों से अवगत कराया।

कुमार अमित ने प्रियरंजन को ज्ञापन देकर आगामी दिनों में प्लांट के 6000 ठेका कर्मचारियों की होने वाली छँटनी को बंद करने की माँग की। अमित ने कहा कि प्रबंधन के इस नीति से इन 6000 कर्मचारी बेरोज़गार हो जाएगें और इन परिवारों के समक्ष रोज़ी रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा।

मौन पावर कम होने से कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ेगा एवं दुर्घटनाओं में और तेज़ी आएगी। कुमार अमित ने प्लांट में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करने हुए इसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की भी बात कही।

भाजपा नेता ने कहा कि प्लांट के सेफ़्टी ऑडिट और मेंटेनेंस में हो रही कोताही के कारण लगातार ये दुर्घटनाएं हो रही है। प्रबंधन से प्लांट में विगत एक वर्षों के दौरान हुए दुर्घटनाओं की स्वतंत्र एजेंसी से जाँच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

इसके अलावा कुमार अमित ने प्रभारी निदेशक से ठेका कर्मचारियों से ठेकेदारों के द्वारा वसूली जा रही कट मनी को समाप्त करने के लिए बनायी गयी कमिटी के द्वारा प्राप्त मामलों एवं उस पर की गई कार्रवाई की मासिक समिक्षा कर उसे सार्वजनिक करने, प्लांट के विस्तारीकरण और आधुनिकीकरण हेतु गम्भीर प्रयास करने, प्लांट के जर्जर सड़कों की मरम्मत करने, विभिन्न विभागों में जारी अनियमितताओं पर कार्रवाई करने आदि की माँग की।

अधिशासी निदेशक ने इन विषयों पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए हुए बीएसएल प्रबंधन को सहयोग करने की अपील भी की। इस बैठक में धनन्जय चौबे, करण गोरांई, चन्द्रप्रकाश, जन्मजय गोस्वामी, राहुल सिंह, लालबाबू एवं नितेश चौधरी आदि भी उपस्थित थे।