Bokaro Steel Plant: बीएसएल के भविष्य पर निर्भर है कर्मचारियों का सुनहरा भविष्य, SC-ST कर्मियों की पोस्टिंग पर उठे सवाल

Bokaro Steel Plant The Bright Future of the Employees Depends on the Future of BSL Questions Raised on the Posting of SC-ST Employees
  • हॉट जोन में ज़्यादातर पोस्टिंग एससी और एसटी कर्मचारियों की है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल एससी-एसटी इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट का प्रतिनिधिमंडल बीएसएल के भावी डायरेक्टर इंचार्ज व वर्तमान अधिशासी निदेशक संकार्य प्रिय रंजन से मिला। बोकारो यूनिट अध्यक्ष सह सदस्य केन्द्रीय कमिटी सदस्य शम्भु कुमार के नेतृत्व में वार्ता की गई।

पदाधिकारियों ने बीएसएल में कार्यभार संभालने पर स्वागत किया और नई पारी की शुरुआत करने की शुभकामनाए दी। प्रिय रंजन ने कहा कि कर्मचारी ही प्लांट की रीड़ है। कर्मचारी हैं तो प्लांट विकास के राह पर है और बीएसएल विगत कई वर्षो से मुनाफे में है। इसके लिए कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए SAIL और आर्ट ऑफ़ लिविंग में समझौता, ये है मकसद

अगर बीएसएल का भविष्य अच्छा रहेगा, तो उससे कर्मचारी भी लाभान्वित होंगे। इसलिए हम सभी को प्लांट हित में कार्य करना चाहिए।

ईडी वर्क्स से शंभु कुमार ने ये कहा…

वहीं शम्भु कुमार ने अधिशासी निदेशक से कहा कि फेडरेशन सामाजिक संगठन है एवं कर्मचारी व प्लांट हित में कार्य करने के लिए कटिबद्ध है।

फेडरेशन का काम ही कल्याणकारी योजनाओ को धरातल पर उतरना है और चूँकि फेडरेशन के सदस्य सेल कर्मचारी हैं इसलिए बीएसएल के द्वारा किए जा रहे सीएसआर कार्यो में सहयोग करने के लिए इच्छुक है।

ये खबरभी पढ़ें: Employee Pension Scheme 1995: ईपीएफओ को घसीट ले गए हाईकोर्ट तक, लेकर रहेंगे ईपीएस 95 हायर पेंशन

उन्होने अधिशासी निदेशक को अवगत कराया कि बीएसएल में एससी और एसटी कर्मचारियों की पोस्टिंग उनके अनुपात में नहीं है। हॉट जोन में ज़्यादातर पोस्टिंग एससी और एसटी कर्मचारियों का किया गया है, जबकि मिल जोन और नॉन वर्क्स में इन कर्मचारियो की पोस्टिंग उनकी जनसंख्या के हिसाब से कम है। इस विषमता को दूर किया जाए।

एसोसिएशन के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार-कार्यकारी अध्यक्ष, महेन्द्र राम उपाध्यक्ष, देवेश टुडू महासचिव, नबानांदेशवर हेमबरम कार्यकारी महासचिव, सच्चू रजवार उपकोषाध्यक्ष, मुकेश पासवान, लिलु सोरेन, संयुक्त महासचिव, दिलीप कुमार, ललित उरॉव, विजय राम एवं सिद्धार्थ सुमन सचिव, कोक ओवन अध्यक्ष अनिल पासवान, एचआरसीएफ अध्यक्ष प्रेमनाथ राम, , सीआरएम – 3 से लक्षमन छुरा, एसएमएस – 2 से राजेश कुमार, रणधीर रंजन, आईएमएफ से राजीव तामुड़ीया, अजय दास, नेलशन लकडा एवं निमय दास उपस्थित रहे।