- बीएसएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बीएसएल में 27 अक्टूबर से “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” की थीम पर मनाउ जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मुख्य प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा, भावी डीआइसी व वर्तमान ईडी वर्क्स प्रिय रंजन के साथ अन्य अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) तथा एसीवीओ ज्ञानेश झा, विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारी एवं पुरस्कार विजेता उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं एसीवीओ ज्ञानेश झा ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित किये गए विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट आलोक वर्मा ने सभी को सतर्कता शपथ दिलाई तथा सतर्कता जागरूकता के सफल आयोजन के लिए सतर्कता विभाग की सराहना की और कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स और जन सामान्य को”सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” के अभियान से जोड़कर ही भ्रष्टाचार मुक्त भारत की परिकल्पना और राष्ट्र की समृद्धि को साकार किया जा सकता है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों यथा भाषण, ड्राइंग, निबंध, पोस्टर कविता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन वरीय प्रबंधक (सतर्कता) चित्रा पराशर के द्वारा किया गया।












