बोकारो स्टील प्लांट के डीआइसी बीके तिवारी इसी महीने हो रहे रिटायर, आरएसपी डीआईसी आलोक वर्मा को अतिरिक्त चार्ज

Bokaro Steel Plants DIC BK Tiwari is Retiring This Month RSP DIC Alok Verma will Take Additional Charge
  • सेल राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक 1 सितंबर से 2025 से 30 नवंबर 2025 तक या अगले आदेश तक कामकाज देखेंगे।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Steel Authority Of India Limited (Sail) के बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। इनके स्थान पर कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज का चार्ज राउरकेला स्टील प्लांट के डीआइसी आलोक वर्मा को दिया गया है। भारत सरकार की ओर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

नए डायरेक्टर इंचार्ज के रूप में प्रिय रंजन का चयन हो चुका है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद ही वह बीएसएल के निदेशक प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल सकेंगे। फिलहाल, आलोक वर्मा को यह चार्ज सौंपा रहा है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: अपना बाजार, हेल्थ सेंटर, स्कूल लीजिए लाइसेंस पर, SAIL BSL में आवेदन शुरू, पढ़ें लिस्ट

सेल के Executive Director (Operations) अतिरिक्त प्रभार directorate of Mines and Logistics प्रिय रंजन का बतौर डीआइसी बोकारो लोक उद्यम चयन बोर्ड ने का चयन किया है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद वह कामकाज संभालेंगे।

भारत सरकार के उद्योग भवन से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सेल के प्रभारी निदेशक (बोकारो स्टील प्लांट) का कार्यभार आलोक वर्मा को सौंपा गया है। 3 महीने की प्रारंभिक अवधि के लिए प्रभारी निदेशक (राउरकेला स्टील प्लांट) सेल यह चार्ज 1 सितंबर से 2025 से 30 नवंबर 2025 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, संभालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Big News: वेज रिवीजन, ग्रेच्युटी और बकाया एरियर पर केंद्रीय श्रमायुक्त ने बुलाई मीटिंग, मैनेजमेंट-यूनियन 9 सितंबर को होंगे आमने-सामने

इस आदेश की प्रति आलोक वर्मा, प्रभारी निदेशक (राउरकेला इस्पात संयंत्र), सेल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, सेल, कंपनी सचिव, सेल, सचिव, पीईएसबी, सचिव, लोक उद्यम विभाग, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति का सचिवालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, इस्पात राज्य मंत्री कार्यालय, सचिव (इस्पात) कार्यालय आदि को भेजी गई है।