Bokaro Steel Plant की नॉन रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स 25, लेने वाले 400, आखिरी तारीख 8 सितंबर

Bokaro Steel Plants Non Residential Buildings 25 Applications 400 for License Last Date is 8 September
  • बोकारो स्टील प्लांट के पायलट प्रोजेक्ट से सफलता मिली तो सेल की अन्य इकाइयों में भी योजना लागू हो सकती है।

अज़मत अली, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) को लेकर ताज़ा आंकड़े सामने आए हैं। लाइसेंस पर लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

महज 25 बिल्डिंग को 33 महीने की अवधि और दो बार एक्सटेंशन का विकल्प के साथ लाइसेंस पर दिया जाएगा। इसको लेकर वालों की संख्या हैरान कर रही है। 400 से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है। इनमें से 100 से अधिक लोगों ने प्रक्रिया तक पूरी कर दी। अब देखना यह होगा कि किसके नसीब में बिल्डिंग की चाबी आती है। साथ ही बीएसएल प्रबंधन को करोड़ों का राजस्व भी प्राप्त हो सकेगा। 8 सितंबर रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं।

बंद हो चुके स्कूल, हेल्थ सेंटर, अपना बाजार आदि को अब लाइसेंस पर देने की कवायद शुरू हो गई है। इस खबर को सबसे पहले Suchnaji.com ने 25 अगस्त को प्रसारित किया था। खबर प्रसारित होते ही अगली सुबह से आवेदकों की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस बैठक 20 सितंबर को, उपराष्ट्रपति चुनाव के चलते 9 सितंबर को श्रमायुक्त की बैठक स्थगित

बोकारो स्टील प्लांट ने पुराने नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स (NRB) जैसे पुराने स्कूल, हेल्थ सेंटर और अन्य संरचनाएं हैं जो लगभग एक दशक से अप्रयुक्त हैं, उनको लाइसेंस पर दिया जा रहा है।

Bokaro Steel की आधिकारिक वेबसाइट ta.bokarosteel.in/NRB/ देख सकते हैं। Bokaro Steel Plant के TA-LRA विभाग के जनरल मैनेजर अशोक कुमार सिंह के इनिशिएटिव तथा उनकी देखरेख में इस कार्य को किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: अध्यक्ष पर एनके बंछोर ने लिया फॉर्म, महासचिव पद पर अंकुर मिश्र, सुधीर रामटेके, सैनी ने भरा पर्चा

25 अगस्त से ही आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बोकारो स्टील आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष व महाप्रबंधक टीए एलआरए एके सिंह की मेहनत अब रंग ला रही है। इस बारे में अधिक जानकारी एके सिंह से फोन नंबर 8986873300 पर प्राप्त की जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Workers Federation of India का राउरकेला में 6-7 को सम्मेलन, तपन सेन, ललित की होगी वापस या कोई नया चेहरा

NRB आवंटन प्रक्रिया आवेदन की 8 सितंबर आखिरी तारीख

आवेदन की तिथि: 25 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक
– आवेदन शुल्क: अनारक्षित श्रेणी के लिए 10,000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 5,000 रुपये
– सुरक्षा जमा: 1 लाख रुपये (वापसी योग्य)

आवंटन के लिए आवश्यक शर्तें

– ऑनलाइन फॉरवर्ड ऑक्शन के माध्यम से आवंटन किया जाएगा।
– सबसे अधिक बोली लगाने वाले को NRB आवंटित किया जाएगा।
– आवंटिती विभिन्न प्रकार के व्यवसाय संचालित कर सकते हैं, लेकिन प्रतिबंधित व्यापार।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को अबकी बार 2% बढ़कर मिलेगा PRP, 1 लाख से ऊपर से पाएंगे GM

NRB के लिए उपयुक्त व्यवसाय

– शैक्षिक संस्थान
– पेशेवर सेवाएं
– खुदरा दुकानें इत्यादि
– अन्य व्यवसाय जो प्रतिबंधित नहीं हैं