Breaking News: CBI के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर कर्मचारी, अब BSP ने शॉप, इंफोर्समेंट, हाउसिंग सेक्शन के 17 कर्मचारियों का किया ट्रांसफर

  • इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के मोहम्मद असलम खान, राजू लाल जानकी रमैया,  भगवान, राम, श्रीकांत का तबादला किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) से बड़ी खबर आ रही है। पिछले दिनों सीबीआई ने बीएसपी के कर्मचारी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में अब बीएसपी प्रबंधन ने बड़ा एक्शन लिया है। लंबे समय से शॉप, इंफोर्समेंट, हाउसिंग सेक्शन में डटे 17 कर्मचारियों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इसे लागू कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Durg पहुंचे CM विष्णु देव साय, 25-50 लाख का तोहफा

Vansh Bahadur

पर्सनल डिपार्टमेंट की एजीएम जीएमवी पद्मिनी कुमार की ओर से ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है। हाउसिंग सेक्शन के सीनियर टेक्नीशियन रमाकांत यादव का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में तबादला किया गया है। हाउसिंग सेक्शन के हेमवंती कुमार का रेवेन्यू, हाउसिंग जूनियर स्टाफ असिस्टेंट लूसिया शर्मा का रेवेन्यू डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।

Rajat Dikshit

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township में 12 से 17 फरवरी तक बिजली कटौती, पढ़िए शेड्यूल

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

हाउसिंग जूनियर स्टाफ असिस्टेंट सोमेन चक्रवर्ती का शॉप सेक्शन में तबादला किया गया है। हाउसिंग स्टाफ अटेंडेंट पंचबाई का ट्रांसफर जीएम इंचार्ज टीएसडी आफिस में किया गया है।

रेवेंयू सेक्शन आफिसर सुलेखा नायक का ट्रांसफर हाउसिंग सेक्शन में किया गया है। रेवेन्यू जूनियर स्टाफ असिस्टेंट हीरामणि का हाउसिंग सेक्शन में ट्रांसफर किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी ब्लास्ट फर्नेस के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के जूनियर स्टेट इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम खान को अब हाउसिंग सेक्शन में भेजा गया है। इसी विभाग के अटेंडेंट राजू लाल को शॉप सेक्शन, इंफोर्समेंट टेक्नीशियन जानकी रमैया को शॉप सेक्शन, इंफोर्समेंट अटेंडेंट राम का पीएचई, सीनियर टेक्नीशियन श्रीकांत का तबादला भी पीएचई किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant ने अब तक का सर्वाधिक हॉट मेटल प्रोडक्शन का बनाया रिकार्ड

इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के सीनियर टेक्नीशियन भगवान का रेवेंयू, शॉप सेक्शन के सीनियर स्टाफ असिस्टेंट कौशल कुमार का इंफोर्समेंट, शॉप जूनियर स्टाफ असिस्टेंट विजय बहादुर का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया गया है।

शॉप सेक्शन के टेक्नीशियन नीरज बाली अब इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट में कामकाज करेंगे। को-ऑर्डिनेशन जूनियर स्टेट इंस्पेक्टर भूपेश कुमार धोते का तबादला जीएम इंचार्ज टीएसडी आफिस में किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : EIL के प्रबंधन निदेश का अतिरिक्त चार्ज मिला Rashtriya Ispat Nigam के डायरेक्टर पर्सनल सुरेश पांडेय को