- जख्मी मजदूर दुर्ग और जामुल के बताए जा रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारतीय इस्पात प्राधिकरण-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में एक के बाद एक हादसे होते जा रहे हैं। सेफ्टी को लेकर घोर लापरवाही का खामियाजा मजबूत भुगत रहे हैं। स्थानीय प्रबंधन पर सीधी अंगुली उठनी शुरू हो गई है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे प्लेट मिल के फिनिशिंग एरिया में आग लगी थी। इसकी जानकारी मिलते ही दो ठेका मजदूर कमलेश कुमार वर्मा और ओम प्रकाश साहू आग को बुझाने के लिए पहुंचे। करीब एक मीटर ऊंची प्लेटफॉर्म पर चढ़कर ये आग बुझा रहे थे।
सबकुछ सामान्य था। वहां से लौटते समय प्लेटफॉर्म टूट गया और ये जमीन पर गिर गए। दोनों ठेका श्रमिकों के पैर में प्लास्टर लगाया गया है।
जख्मी मजदूर ओम प्रकाश साहू दुर्ग के अटल चौक का रहने वाला है। वह ठेकेदार भूषण की कंपनी के अधीन कार्य कर रहा था। वहीं, 57 वर्षीय कमलेश कुमार वर्मा कुरूद जामुल का रहने वाला है।
इधर-सेल भिलाई स्टील प्लांट में शुक्रवार को एसएमएस 2 प्रोजेक्ट एरिया में मजदूर की मौत हुई थी। मंगलवार को एसपी 3 में हाइवा ने मजदूर को रौंदकर मौत के घाट उतार दिया। एक के बाद एक हादसे से हर कोई हैरान है। एसपी 3 में साइकिल सवार ठेका कंपनी के कम्प्यूटर ऑपरेटर हर्षवर्धन निषाद की मौत के बाद इस्पात भवन के सामने परिजनों ने हंगामा किया।
दो घंटे तक बवाल के बाद माहौल को शांत करने का दावा किया गया। सड़क से हटने के बाद रिश्तेदार थाने पहुंचे थे। यहां विधायक देवेंद्र यादव को भी बुलाए गए थे।












