Breaking News: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 के 4 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, निर्विरोध जीत भी नसीब न आई, Post Vacant

Breaking News Nominations of 4 Candidates for BSP Officers Association Election 2025 Cancelled Post Vacant
  • रेल मिल के जोन 4सी से सिर्फ 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था।
  • एजीएम गोवर्धन प्रसाद सोनी और एजीएम संदीप कुमार बोरकर निर्विरोध निर्वाचित भी हो चुके थे।
  • सेक्टर 9 हॉस्पिटल की डाक्टर का पर्चा भी खारिज। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 के लिए 4 जेडआर उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। नामांकन फॉर्म में गलती पाए जाने पर चुनाव अधिकारियों ने पर्चे को खारिज किया है। 2 एजीएम, एक सीनियर मैनेजर और एक डिप्टी सीएमओ का नामांकन खारिज हुआ है।

चुनाव अधिकारी जीएम आइआर जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा, सैफुद्दीन फजली ने सोमवार को नामांकन फॉर्म की जांच की। काफी गहनता से जांच के बाद 4 अधिकारियों का पर्चा खारिज किया गया।

Vansh Bahadur

हैरान करने वाली बात यह है कि रेल मिल के जोन 4सी से सिर्फ 2 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। एजीएम गोवर्धन प्रसाद सोनी और एजीएम संदीप कुमार बोरकर निर्विरोध निर्वाचित भी हो चुके थे। दो ही पद थे, किसी अन्य ने पर्चा भरा नहीं था। जश्न मना रहे थे, अब झटका लग गया है। रेल मिल जोन का जोनल प्रतिनिधि पद अब रिक्त हो गया है। नई कमेटी में मनोनित किए जा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL अधिकारियों को अबकी बार 2% बढ़कर मिलेगा PRP, 1 लाख से ऊपर से पाएंगे GM

जोन 4सी से एजीएम गोवर्धन प्रसाद सोनी ने अपने नामांकन फॉर्म पर क्र.सं. 02 के साथ एक ही प्रस्तावक और एक ही अनुमोदक को रखा गया था, जो नियम के तहत गलत था। इसी तरह एजीएम संदीप कुमार बोरकर ने क्र.सं. 01 के साथ एक ही प्रस्तावक और एक ही अनुमोदक रखा था।

वहीं, जोन 8ए के वरिष्ठ प्रबंधक ऐमन अली का भी पर्चा खारिज हुआ है। उन्होंने उम्मीदवार स्थिति बॉक्स में क्रॉस एक्स के स्थान पर टिक वी लगा दिया था। जोन 8A से सीनियर मैनेजर श्रवण कुमार शुक्ला पीपीएनसी और ऐमन अली-ईएमडी से पर्चा भरा था। इस तरह श्रवण शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: अध्यक्ष पर एनके बंछोर, मुकेश, आशीष, महासचिव पर तुषार, अंकुर, रामटेके, चौरसिया, सैनी व कोषाध्यक्ष पर सौभाग्य रंजन, अभिषेक में टक्कर

वहीं, मेडिकल के जोन 14 से डीसीएमओ लोकनिधि वेंकट रत्नम का पर्चा भी कैंसिल किया गया है। अन्य जोन से अनुमोदक होने की वजह से नामांकन खारिज किया गया है। बता दें कि इस जोन से डाक्टर पराग गुप्ता, डाक्टर मनीष देवांगन ने भी पर्चा भरा था।

बता दें कि 9 सितंबर को नाम वापसी का आखिरी दिन है। शाम 7 बजे तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन-कौन पर्चा वापस लेता है और कौन मैदान में टिकता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस बैठक 20 सितंबर को, उपराष्ट्रपति चुनाव के चलते 9 सितंबर को श्रमायुक्त की बैठक स्थगित