- ट्रक में हेल्पर न होने की वजह से चालक देख नहीं सका और बाइक चपेट में आ गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बोरिया गेट पर एक हादसा हो गया है। ड्यूटी जा रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मी की बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। सुबह 10.15 बजे बीच चौराहे पर हादसा से हड़कंप मच गया। भट्टी थाना की फोर्स भी मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त बाइक को सड़क से किनारे किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : CISF जवानों और पुलिस कर्मियों की कलाई पर NMDC परिवार की बहनों ने बांधी राखी
डायल 112 (Dial 112) की टीम भी मौके पर पहुंच गई। आरोपित ट्रक चालक की डिटेल ली गई। ट्रक स्व. वीरा सिंह की कंपनी एचटीसी का बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक का नंबर नोट कर लिया है। वहीं, सीआइएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी दोनों पक्ष से ली।
ये खबर भी पढ़ें : भिलाई भाजपा परिवार में 35 से ज्यादा बने नए सदस्य, बृजेश बिचपुरिया ने दिलाई सदस्यता
बोरिया गेट (Boriya Gate) पर पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है। यहां सुबह 10 बजे तक एक यातायात कर्मी (Traffic Employee) की ड्यूटी लगती है। 10 बजे के बाद प्रधान आरक्षक पारस राम सिन्हा ताला लगाकर अपनी बाइक से सड़क पार कर रहे थे, तभी ट्रक ने ठोकर मार दिया।
ये खबर भी पढ़ें : SECL बिलासपुर मुख्यालय से कार्मिकों की विदाई, सबने अपनी-अपनी यादें सुनाई
बाइक (Bike) क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, बोरिया गेट (Boriya Gate) पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह हादसा गलत दिशा से बाइक लाने की वजह से हुआ है। ट्रक प्लांट में जाने के लिए आगे बढ़ रही थी। उसी समय पुलिस सहायता केंद्र पर ताला लगाने के बाद पुलिस कर्मी अपनी बाइक को रांड साइड से पार करने की कोशिश की।
ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant के 86 कर्मचारियों और 5 अधिकारियों की विदाई, गुजरी बातें याद आई
ट्रक में हेल्पर न होने की वजह से चालक देख नहीं सका और बाइक चपेट में आ गई। इस बात पर प्रधान आरक्षक का पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि मैं जल्दी जाने के लिए रांड साइड (Wrong Side) से बाइक लिया।
















