BSP Director Incharge Cricket Tournament: 25 नवंबर तक कीजिए आवेदन, दिसंबर से शुरू हो सकते हैं मैच

BSP Director Incharge Cricket Tournament Apply by November 25 matches may start from December
  • खास कॉलेज/इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी की एल्युमनाई टीमों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाज़त होगी। कैप्टन एल्युमनाई में से ही होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट ऑफिसर्स एसोसिएशन (OA-BSP) ने स्पोर्ट्स, कल्चरल और सिविक एमेनिटीज डिपार्टमेंट के साथ मिलकर साल 2025 की प्रतिष्ठित DIC ट्रॉफी के लिए इंटर एल्युमनाई टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने की जिम्मेदारी संभाली है। यह टूर्नामेंट दिसंबर 2025 के पहले/दूसरे हफ्ते में शुरू होगी, जिसकी ओपनिंग सेरेमनी क्रिकेट ग्राउंड, सेक्टर-1, भिलाई में होगी।

भिलाई स्टील प्लांट की सभी एल्युमनाई (कॉलेज/इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी) क्रिकेट टीमों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने और इसे सफल बनाने के लिए बुलाया गया है। इच्छुक एल्युमनाई (कॉलेज/इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी) क्रिकेट टीमें 25 नवंबर 2025 तक प्रगति भवन, भिलाई में एनेक्सर-I में दिए गए फॉर्मेट में एप्लीकेशन जमा कर सकती हैं। ओए महासचिव अंकुर मिश्र के मुताबिक दिसंबर से टूर्नामेंट शुरू कराने की तैयारी है। तारीख तय की जाएगी। दिसंबर-जनवरी के बीच में सारे मैच कराए जा सकते हैं।

DIC ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के लिए नियम और कायदे

1. यह टूर्नामेंट सिर्फ़ भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के ऑन रोल एग्जीक्यूटिव या स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SEFI) से जुड़े और भिलाई में पोस्टेड किसी भी ऑर्गनाइज़ेशन के मेंबर/BSP में पोस्टेड RITES एग्जीक्यूटिव/BSP में पोस्टेड रेजिडेंट ऑडिट ऑफिसर के लिए है। कोई भी एक्स-एग्जीक्यूटिव और/या कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाला एग्जीक्यूटिव इसके लिए एलिजिबल नहीं होगा।

2. खास कॉलेज/इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी की एल्युमनाई टीमों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इजाज़त होगी। कैप्टन एल्युमनाई में से ही होगा।

3. IMA, ICMA और CA, AIME, IIM, NIPM वगैरह जैसी प्रोफेशनल बॉडी को दूसरे कॉलेज/इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी के एल्युमनाई के बराबर माना जाएगा।

4. टीम बनाने में और आसानी के लिए, सभी टीमों में 16 प्लेयर्स हो सकते हैं और हर टीम की प्लेइंग इलेवन में ज़्यादा से ज़्यादा 5 प्लेयर्स ऐसे हो सकते हैं जो उनके एल्युमनाई के नहीं हैं।

5. हर टीम की प्लेइंग इलेवन में 01/11/2025 तक +40 एज ग्रुप के कम से कम 06 प्लेयर्स होने चाहिए।

6. एक से ज़्यादा एल्युमनाई के प्लेयर्स पूरे टूर्नामेंट में अपनी पसंद के किसी भी एक एल्युमनाई से खेल सकते हैं।

7. सभी लीग मैच 12-12 ओवर के होंगे और सभी नॉक-आउट मैच 15-15 ओवर के होंगे।

8. एक बॉलर एक मैच में ज़्यादा से ज़्यादा 03 ओवर फेंक सकता है।

9. इस टूर्नामेंट के लिए LBW आउट लागू नहीं होगा, दूसरे मौजूदा क्रिकेट नियमों का पालन किया जाएगा।

10. ड्रॉ होने पर, विनर का फैसला सुपर ओवर से होगा। अगर मैच फिर भी ड्रॉ रहता है, तो आखिर में सिक्का उछालकर विनर का ऐलान किया जाएगा।

11. वॉकओवर: अगर कोई टीम मैच शुरू होने के तय समय से आधे घंटे के अंदर (कम से कम छह खिलाड़ी) नहीं आती है, तो दूसरी टीम को वॉकओवर दे दिया जाएगा। हालांकि, वॉकओवर पाने के लिए, क्लेम करने वाली टीम के कम से कम 06 सदस्य मैदान पर मौजूद होने चाहिए।

12. कोई भी ऑब्जेक्शन/इश्यू कैप्टन को जमा की गई टीम लिस्ट पर साइन करने/मैच शुरू होने से पहले मैच कोऑर्डिनेटर के सामने रखना होगा। मैच शुरू होने के बाद उठाए गए किसी भी ऑब्जेक्शन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा और/या उसे रेफरल कमेटी को नहीं भेजा जाएगा।