Bhilai Steel Plant के पूर्व DGM से मकान खाली कराकर कलेक्टर को आवंटित, BSP बेनकाब

BSP exposed after getting a house vacated from former DGM of Bhilai Steel Plant and allotted to collector
  • बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट डिपार्टमेंट ने सेक्टर-9 स्थित आवास क्रमांक 0004 स्ट्रीट 016 को 23 जुलाई को खाली कराया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के पूर्व डीजीएम लक्ष्मण बावने को बेदखल करने के बाद  कलेक्टर दुर्ग के नाम पर आवंटित कर दिया गया है। बीएसपी की ओर से इसकी पुष्टि कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा में परिवार को 25 लाख, एम्बुलेंस-अंतिम संस्कार खर्च 25 हजार, 10 अगस्त तक तारीख

हाउस अलॉटमेंट सेक्शन (House Allotment Section) के मुताबिक सेक्टर-9 स्थित आवास क्रमांक 0004 स्ट्रीट 016 को 23 जुलाई को खाली कराया गया था। ट्रांसफर होकर भिलाई स्टील प्लांट आए कुछ अधिकारियों से कहा गया था कि लक्ष्मण बावने का मकान खाली कराने के बाद उन्हें दे दिया जाएगा। अब यह मकान दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह के नाम पर 28 जुलाई को आवंटित कर दिया गया है। बीएसपी के रिकार्ड में इसकी इंट्री हो चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट ED Works QC Trophy, 40 टीमों का जलवा

नगर सेवाएं विभाग के पूर्व डीजीएम लक्ष्मण बावने के आवास को संपदा न्यायालय के आदेश पर खाली कराया गया था। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) की कार्रवाई पर 4 अगस्त को सुनवाई थी।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 7 कर्मचारियों की झोली में आया ये अवॉर्ड

Suchnaji.com की खबर को गलत बताने वालों को करारा तमाचा

Suchnaji.com ने सबसे पहले ‘BSP ने पूर्व DGM लक्ष्मण बावने से जबरन मकान कराया खाली, प्रशासनिक अधिकारी को देने की तैयारी, कानूनी लड़ाई शुरू’ शीर्षक से खबर 25 जुलाई को प्रसारित किया था। यह खबर आने के बाद छपरी टाइप के कुछ अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल किया था कि गलत खबर प्रसारित की जा रही है। अब अलॉटमेंट सेक्शन के सबूत ने ऐसे अधिकारियों को करारा तमाचा लगाया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से जुड़े नए अधिकारियों का BSP Officers Association ने किया वेलकम

लक्ष्मण बावने बोले थे-ओवर स्टे पीरियड को कब्जेदार कैसे बोल सकते हैं

बीएसपी ने पूर्व डीजीएम लक्ष्मण बावने के रिटेंशन के आवास को खाली कराया गया। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) ने इसे कब्जेदार बताते हुए कार्रवाई की। इस पर पूर्व अधिकारी ने कहा था-बीएसपी के सर्कुलर में रिटेंशन आवास को कब्जा नहीं माना गया है।

भिलाई स्टील प्लांट रिटेंशन के केस में आवास खाली न करने वालों को ओवर स्टे पीरियड शब्द से पुकारा गया है। कहीं भी कब्जेदार शब्द का उपयोग नहीं किया गया है। बीएसपी जब रिटेंशन केस में कब्जाधारी मानता ही नहीं है तो किस आधार पर कब्जाधारी बोलकर कार्रवाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मजदूर उतरे सड़क पर, ESIC के नाम पर पल्ला झाड़ रहा प्रबंधन