भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों को BSP OA ने दी विदाई, EPS 95 Higher Pension पर ये बात आई

BSP OA bid Farewell to the officers of Bhilai Steel Plant this was Discussed on EPS 95 Higher Pension
  • ओए ने उत्कृष्ट योगदान हेतु बीएसपी के सेवानिवृत्त अधिकारियों का किया सम्मान।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा अगस्त में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया।

इस कार्यमन में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माईस नीतेश छत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा उपस्थित थे।

Vansh Bahadur

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में सुबिद कुमार डे-जीएम इंचार्ज (स्टोर्स), डॉ गिरीश उमरेडकर, एडिशनल सीएमओ (मेडिकल), जयन्त कुमार घोष, एजीएम (एसएमएस-3), निरंजन मधुकर मुले, एजीएम (सीओसीसीडी), रवि विक्रम अग्रवाल, सीनियर मैनेजर (इंस्ट्रुमेंट), के श्रीरंगा, सीनियर मैनेजर (मेडिकल), राजेंद्र कुमार सिंह, मैनेजर (टीएसडी), ब्रिजेश कुमार अग्रवाल, डिप्टी मैनेजर (सीओसीसीडी), चंद्रकांत गुप्ता, असिस्टेंट मैनेजर (एसएमएस-2), का सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: रिटायर्ड अधिकारी का लाखों रुपए फंसा, BSL-EPFO रांची पर उठी अंगुली, बेटी की शादी से पहले तनाव

पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं सम्मान राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को साझा किया। उन्होंने ओए द्वारा किए गए सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग बनाए रखने की अपील की।

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट सेवा का है सम्मान-बंछोर

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा जो उपलब्धियां हासिल किया गया है उन उपलब्धियां को हासिल करने में आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है।

ये खबर भी पढ़ें: भावी डीआइसी का बतौर ईडी वर्क्स बोकारों में स्वागत, BSOA पदाधिकारियों ने सेफ्टी, प्रोडक्शन पर ये कहा…

सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इसके अतिरिक्त सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों ने अपने अनुभवों व यादों को साझा किया।

ईपीएस-95 हायर पेंशन पर ये बोले सेफी चेयरमैन

बीएसपी ओए अध्यक्ष व सेफी चेयरमैन एनके बंछोर ने कहा-बीएसपी पीएफ ट्रस्ट ने ईपीएस-95 हायर पेंशन हेतु बिलासपुर हाईकोर्ट में केस दायर किया है। सेल के विभिन्न इकाइयों के हायर पेंशन से वंचित पीएफ ट्रस्ट केस करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: प्रोविडेंट फंड रिफंडेबल लोन और एडवांस की सीमा अब 75 लाख तक, IISCO Steel Plant Burnpur के कर्मचारियों को राहत

ओए महासचिव परविन्दर सिंह भी बोले…

समारोह के अंत में ओए महासचिव परविन्दर सिंह ने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना की। सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम उनके समिति के कार्यकाल का अंतिम कार्यक्रम है। इस कार्यकाल में हमारी समिति ने अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व AGM अनिल सिंह के बेटे ने की आत्महत्या

जिसके फलस्वरूप सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करना, 11 माह के पर्क्स के एरियर्स का मार्ग प्रशस्त करना, बेहतर पदनाम, भिलाई इस्पात संयंत्र की नई माइंस को चालू करवाने हेतु सहयोग एवं भिलाई को अवैध कब्जामुक्त करने जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।

ये खबर भी पढ़ें: पूर्व DIC BK Tiwari सीटू दफ्तर में बोले-प्रोडक्शन होगा 9.2 एमटी, रिटायरमेंट के बाद भी BSL का देंगे साथ

ओए के ये पदाधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि राकेश सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, राकेश सिंह ठाकुर, राधाकिशुन, डीपीएस बरार, अमित कुमार सिन्हा, संतोष सिंह, मिलिंद बंसोड़, एमएआर शरीफ, जीएस कुमार, डीपीएस बरार, प्रदीप मेनन, अजय चौरसिया, विजय कुमार देशमुख, राजेन्द्र मंत्री, एवं एक्स ओए के महासचिव जेबी पाटिल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट हादसे पर 2 GM सस्पेंड, कार्यवाहक DIC आलोक वर्मा एक्शन में