BSP OA Election 2025: महासचिव उम्मीदवार अजय चौरसिया ने बढ़ा दी विरोधियों की धड़कन, अधिकारियों को दिलाएंगे 5 लाख का धन

BSP OA Election 2025 Ajay Chaurasia increased the Heartbeat of the Opponent, Read the Manifesto
  • भिलाई स्टील प्लांट के आवास के रखरखाव व्यय की प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 50000 रुपये प्रति वर्ष कराने का भी वादा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का चुनाव रोमांचक होता जा रहा है। महासचिव पद पर कड़ा मुकाबला दिख रहा है। पांच प्रत्याशी मैदान में है। बीएसपी प्लेट मिल के एजीएम अजय चौरसिया ने कइयों की नींद उड़ा रखी है। वोटों बिखराव सबको अब समझ में आने लगा है।

सहायक महाप्रबंधक (प्लेट मिल) अजय चौरसिया महासचिव पद पर पहली बार प्रत्याशी हैं। चुनावी वादों की बौछार आ गई है। अधिकारियों के लिए कौन-क्या करेगा। यह चुनावी एजेंडा से स्पष्ट हो रहा है। अजाय कुमार चौरसिया ने अधिकारियों को 5 लाख रुपए दिलाने का वादा करके सबको आकर्षित कर दिया है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: कर्मचारियों को आवंटित होगा अब 2 मकान एक साथ, 2 टाइम पानी सप्लाई और अतिक्रमण पर ये वादा

Vansh Bahadur

महासचिव पद के प्रत्याशी अजय चौरसिया चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बोल रहे हैं कि सेवा पूरी होने के प्रत्येक 15 वर्ष पर दीर्घ सेवा पुरस्कार के रूप में कम से कम 500000 रुपए का बेहतर उपहार/वाउचर का प्रावधान किया जाए, इसके लिए वह प्रयास करेंगे। सेल-बीएसपी प्रबंधन को इसके लिए तैयार कराएंगे, ताकि अधिकारियों को आर्थिक लाभ मिल सके।

साथ ही भिलाई स्टील प्लांट के आवास का समय पर रखरखाव और आवास रखरखाव व्यय की प्रतिपूर्ति बढ़ाकर 50000 रुपये प्रति वर्ष कराने का भी वादा किया है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: एनजेसीएस मीटिंग से पहले मैनेजमेंट फॉर्मूला करे सार्वजनिक, बताए फंड, बोनस की तरह खाते में डालें बकाया एरियर

चुनाव घोषणा पत्र में ये भी शामिल

1. मोबाइल की प्रतिपूर्ति राशि बढ़ाकर 3 वर्ष के लिए 40000 रुपए।

2. कार्यस्थल पर विशेष कर वर्क्स के अधिकारियों के लिए फर्नीचर/एयर कंडीशनर/पीसी का तत्काल प्रावधान।

3. सभी अधिकारियों के लिए प्रत्येक 5 वर्ष में आवास के लिए एसी और प्रत्येक 3 वर्ष में एक लैपटॉप के लिए प्रतिपूर्ति का प्रावधान किया जाएगा।

4. खदानों में तैनात अधिकारियों को बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए तैनाती स्थल और भिलाई दोनों जगहों पर आवास की सुविधा दी जाएगी।

5. मकान किराया भत्ता बहाली के लिए संघर्ष ।

6. मेडिकल सुविधा बढ़ाने व मनचाही हॉस्पिटल में रेफरल के लिए दबाव बनाया जाएगा।

7. 3rd पार्टी के कब्जे में बड़े मकानों खासकर जो जिले में पदस्त नहीं हैं, उसे बीएसपी अधिकारियों के लिए उपलब्ध कराना।

8. 3rd पार्टी के लिए मकानों की संख्या सीमित व चिन्हित कराने के लिए दवाब बनाने हेतु OA टीम को सहमत करना।

9. टाउनशिप में नए एलाट हुए मकानों के मरम्मत व पेंटिग हेतु वास्तविक खर्चे के रिम्बर्समेन्ट के लिए दवाब बनाने हेतु OA टीम को सहमत करना।

10. अन्य जो भी समय समय पर अधिकारियों के हित में होगा संघर्ष में पीछे नहीं हटेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Visakhapatnam Steel Plant को बचाने सड़क का संघर्ष तेज करेगा स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, 3 प्रस्ताव पारित

  • जानिए व्यक्तिगत कार्य अनुभव विवरण

अजय कुमार चौरसिया का कहना है कि मैंने अपने करियर की शुरुआत भिलाई इस्पात संयंत्र में रेल मिल से की थी। वर्ष 2008 में मैनेजमेंट ट्रेनी (MTT 08) के रूप में जॉइन किया। पहली पोस्टिंग बोकारो स्टील प्लांट में हॉट स्ट्रिप मिल (Hot Strip Mill) में हुई थी। अगस्त 2011 में भिलाई वापस आया और BBM (बिलेट/ब्लूम मिल) में कार्य किया। 2012 से वर्तमान तक प्लेट मिल (Plate Mill) में कार्यरत हूँ और विभिन्न परियोजनाओं व कार्यों में योगदान दे रहा हूँ। लगातार दो बार 2021-23 और 2023-25 में OA में ZR भी रह चुके।

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA चुनाव 2025: पर्दे के पीछे करते रहे काम, महासचिव पर चल रहा अब तुषार का नाम, पढ़ें 18 संकल्प