सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव 2025 लाइव: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों ने नई कमेटी के लिए मतदान कर दिया है। अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष और जोनल प्रतिनिधि का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है।
रात करीब 9 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी। शाम 7 बजे तक बजे तक 2077 वोट डाले गए। नंदिनी में 14, राजहरा में 126 वोट डाले गए। कुल 2077 वोट पड़े। इसी तरह 46 पोस्टल बैलेट से मतदान हुआ। इस तरह कुल वोट प्रतिशत 90.57% रहा।
किसके नसीब में जीत आएगी, यह देखने वाली बात होगी। लेकिन, महासचिव पद पर सीधा मुकाबला हो गया है। तुषार सिंह, अंकुर मिश्र और सुधीर रामटेके में टक्कर है। संभावना जताई जा रही है कि मामूली वोटों के अंतर से ही जीत-हार का फैसला होगा। इस बात में कितनी सच्चाई होगी, यह चंद घंटों में ही तय हो जाएगा।
भिलाई क्ल्ब मतदान केंद्र के बाहर कोषाध्यक्ष प्रत्याशी यूनिवर्सल रेल मिल के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू के समर्थकों का हुजूम उमड़ा। दर्जनों अधिकारी समर्थन में हाथों में तख्तियां लिए नारे लगा रहे थे। सौभाग्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों का रुझान भी दिखा। अब देखना यह होगा कि वोटों में कितने तब्दील हुए। वहीं, एनके बंछोर पैनल से कोषाध्यक्ष प्रत्याशी अभिषेक कोचर के लिए खुद सेफी चेयरमैन वोट मांग रहे थे।
शाम साढ़े 5 बजे जनरल शिफ्ट खत्म होने के बाद अधिकारी मतदान केंद्र पर पहुंचना शुरू हुए। देखते ही देखते सैकड़ों अधिकारियों की लाइन मतदान के लिए लग गई। दो स्थानों पर वोट डाले जा रहे थे। मतपेटियां लगभग भरी हुई नजर आ रही थी।
शाम 6.40 बजे चुनाव अधिकारी जेएन ठाकुर ने सूचना प्रसारित किया कि मतदान 7 बजे तक ही होगा। इस समय तक जो मतदाता भिलाई क्लब के गेट के अंदर आ जाएंगे, उन्हें ही मतदान का अधिकार होगा। इसके बाद किसी को अवसर प्राप्त नहीं होगा। जो मत डालने के लिए आना चाहते हैं, वह जल्द से जल्द यहां आ जाएं।