BSP Officers Association: साइकिल रैली में दिखी नारी शक्ति की झलक

BSP Officers Association: A glimpse of women power was seen in the cycle rally
  • प्रगति भवन भिलाई में अस्मिता साइकिलिंग लीग खेल से ही है पहचान का सफल आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित खेलो इंडिया के बैनर तले साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छग, साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट एवं बी.एस.पी साइकिलिंग क्लब द्वारा अस्मिता साइकिलिंग लीग खेल से ही है पहचान का आयोजन प्रगति भवन ओए बिल्डिंग सिविक सेंटर भिलाई में बीएसपी, आफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल की AI&U प्रतियोगिता  में बीएसएल के चार कार्मिकों का जलवा, डीआइसी के हाथों सम्मानित

मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल तथा मुख्य संरक्षक साइकिलिंग एसोसिएशन आफ छ.ग., कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्द्र कुमार बंछोर अध्यक्ष, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन एवं बी एस पी साइकिलिंग क्लब ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद खाण्डेकर पूर्व विधायक डोंगरगढ़ तथा संरक्षक साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ छग, परविंदर सिंह, महासचिव बी.एस.पी ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा अध्यक्ष बी एस पी साइकिल पोलो क्लब, सुधीर बंसल समाज सेवी, शोमा शर्मा संचालक मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई उपाध्यक्ष साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

सांसद विजय बघेल ने कहा कि अस्मिता वूमेंस लीग खेलो इंडिया भिलाई ही नहीं पूरे भारत में हो रहा है। केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में इसकी शुरुवात की। नरेंद्र मोदी जी ने महिला खिलाड़ियों को उनकी पहचान स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा हैं। आज भारी बारिश होने के बावजूद भी अधिक संख्या में बालिकाओं ने भाग लिया है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हम सब यहां एकत्रित हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में नरेन्द्र कुमार बंछोर ने वर्तमान परिवेश में साइकिलिंग की महत्ता व दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ाने हेतु सामूहिक प्रयास किये जाने पर जोर दिया। साइकिलिंग करना न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है वरन् पर्यावरण का संरक्षण भी निहित है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

उन्होंने कहा कि भिलाई के बुद्धिजीवी सदैव इस प्रकार के भागीरथी प्रयासों में शामिल रहते हैं तथा समाज को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी प्रयासों में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। मार्च से हमने “संडे ऑन साइकिल“ की शुरुआत भिलाई में की थी उसके बाद से लगातार प्रत्येक रविवार को इसका आयोजन किया जाता है। भिलाई शिक्षा धानी के साथ में खेल धानी भी है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

जानिए प्रतियोगिता के बारे में

सांसद विजय बघेल ने हरी झंडी दिखाकर इस प्रतियोगिता का प्रारंभ किया तथा भिलाई नगरी के सैकड़ों लोग इस प्रतियोगिता के साक्ष्य बने।

प्रतियोगिता सीनियर महिला, जूनियर बालिका, यूथ बालिका वर्ग में आयोजित की गई जिसमें लगभग 175 प्रतिभागियों ने बारिश के मौसम के बावजूद बड़े उत्साह से भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

सीनियर महिला वर्ग में 20 किमी की साइकिल रेस हुई जिसमें प्रथम कु. लक्ष्मी निर्मलकर भिलाई ने, द्वितीय कु. प्रीति यादव भिलाई एवं तृतीय यामिनी पटेल रहीं। इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग (10 किमी) में प्रथम इसिता सिन्हा (शा.उ.मा.वि. स्टेशन मरोदा), द्वितीय लीना साहू (शा.उ.मा.वि. टंकी मरोदा), तृतीय कु मेघा साहू (मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई) रहीं, वहीं यूथ बालिका वर्ग (5 किमी) में प्रथम कु पलक जायसवाल (शा.पू.मा.वि. स्टेशन मरोदा), द्वितीय नहबिस अंसारी (शा.पू.मा.वि. स्टेशन मरोदा) एवं तृतीय स्थान पर कु. गीतिका साहू (मां शारदा पब्लिक स्कूल भिलाई) रहीं।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में हिंदी पर महाज्ञान, पुरस्कार ले गए ये श्रीमान

इन पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा

इस दौरान इस दौरान तुषार सिंह, उपाध्यक्ष बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, तोषेंद्र वर्मा कोषाध्यक्ष छग साइकिलिंग पोलो संघ, देव प्रकाश वर्मा सचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट संयुक्त सचिव छग साइकिल पोलो संघ, शशांक देशमुख सचिव दुर्ग जिला साइकिलिंग पोलो संघ तथा सयुक्त सचिव साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग डिस्ट्रिक्ट, कोषाध्यक्ष बीना मिश्रा, डॉ रमेश श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ, सजीव संचालक मैत्री विद्या निकेतन तथा कार्यकारी अध्यक्ष साइकलिंग एसोसिएशन आफ दुर्ग जिला। प्रमोद सिंह उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साइकिल पोलो संघ,साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ दुर्ग जिले से प्रवीण यदु, मोहित कुमार, भेषिका वर्मा, पुरुषोत्तम वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में छतों की मरम्मत का नया दौर, एपीपी तकनीक से मिल रहा बेहतर समाधान