- महासचिव पद पर डीजीएम संदीप बालचंद रामटेके, एजीएम अंकुर मिश्र, एजीएम तुषार सिंह, डीजीएम विजय सैनी, अजय चौरसिया के बीच मुकाबला है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। BSP Officers Association Elections 2025: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी 19 सितंबर को मतदान का प्रयोग करेंगे। उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल हो गई है। नाम वापसी के बाद अब अध्यक्ष पद पर सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर और मुकेश कुल्मी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, 7 ज़ेडआर ने नाम वापस ले लिए हैं। इस तरह 44 में से 26 ज़ेडआर निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन चुनाव के लिए नाम वापसी का मंगलवार को आखिरी दिन था। चुनाव अधिकारी जीएम जेएन ठाकुर, विकास चंद्रा, संदीप झा, सैफुद्दीन फज़ली ने फाइनल लिस्ट जारी की। अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, जेडआर पद पर मतदान होंगे।
महासचिव पद पर 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। डीजीएम संदीप बालचंद रामटेके, अंकुर मिश्र, तुषार सिंह, विजय सैनी, अजय चौरसिया के बीच मुकाबला है। वहीं, कोषाध्यक्ष पद पर यूआरएम के सीनियर मैनेजर सौभाग्य रंजन साहू और फाइनेंस के एजीएम अभिषेक कोचर के बीच टक्कर है।