BSP पंप हाउस में भरा पानी, प्लांट और भिलाई टाउनशिप में पानी सप्लाई ठप

BSP pump house filled with water, water supply stopped in plant and Bhilai township
  • प्लांट के विभागों में पानी न होने से कर्मचारियों अधिकारियों को परेशानी उठानी पड़ी।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) और टाउनशिप में पानी सप्लाई फिलहाल ठप है। मरोदा पंप हाउस के मोटर में पानी घुसने की वजह से खराबी आई है। मोटर खराब होने के कारण पानी की सप्लाई रोक दी गई है। मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: BSL में दो नए सीएनसी रोल ग्राइंडिंग मशीन का ऑपरेशन शुरू, बढ़ेगा प्रोडक्शन

प्रबंधन की ओर से मैसेज आया कि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट मरोदा से खबर आई है कि डब्ल्यूटीपी पंप हाउस का एनआरवी डैमेज हो गया है, जिसके कारण उनके पंप हाउस में पानी भर गया है। इसके कारण डब्ल्यूटीपी से टाउनशिप में पानी सप्लाई कब होगा ,ये पता नहीं है। अतः सभी को पानी बचाने के उपाय करने का संदेश है।

ये खबर भी पढ़ें: इंटरनेशनल डॉक्टर्स डे 2025 पर बीजीएच में कर्मचारियों-अधिकारियों ने किया रक्तदान

नगर सेवा विभाग के मुताबिक पंप हाउस में पानी घुसने की वजह से मोटर के वॉल खराब हो गए। खराब वॉल के सहारे पानी सप्लाई बहाल नहीं की जा सकती। मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है। कार्य होने के बाद ही जलापूर्ति सुचारू रूप से बहाल की जा सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

मेंटेनेंस कार्य में कितना समय लगेगा यह कहना जल्दबाजी होगी। उम्मीद है कि शाम तक स्थिति सामान्य कर ली जाए। इधर सोमवार सुबह प्लांट के विभागों में पानी न होने से कर्मचारियों अधिकारियों को परेशानी उठानी पड़ी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

खासतौर से कैंटीन में पानी न होने से दिक्कत हुई। खाद्य पदार्थ तैयार करने आदि को लेकर नई समस्या पैदा हो गई है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन