- भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगडे और महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने भी भेंट किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) के निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा से बीएसपी एससी-एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की।
अपने संक्षिप्त मुलाकात में कोमल प्रसाद ने निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा से भेंट कर उनका स्वागत कर बधाई दी। अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का परिचय कराया एवं एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र को और बेहतर बनाने के लिए आपके नेतृत्व मे हम मिलकर प्रयास करंगे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की “आरोहण” टीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राना, महासचिव विजय कुमार रात्रे, उपाध्यक्ष वेदप्रकाश सूर्यवंशी, कोषाध्यक्ष अनिल खेलवार उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता
दूसरी ओर भिलाई स्टील प्लांट की पूर्व मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगडे और महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने भी नए डायरेक्टर इंचार्ज से मुलाकात की। कर्मचारियों के वेलफेयर पर सकारात्मक प्रयास करने की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट