बीएसपी मकान कब्जेदारों से बचाएं: 650 स्क्वायर फीट तक आवास लाइसेंस पर और 500 स्क्वायर फीट तक दें ट्विन अलॉटमेंट में

BSP should save houses from encroachers: Give up to 650 square feet on housing license and up to 500 square feet in twin allotment
  • वर्तमान में ट्विन अलॉटमेंट 400 स्क्वायर फीट तक का है।
  • वरिष्ठ कर्मचारियों के परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है।
  • 500 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को भी ट्विन अलॉटमेंट में दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक (INTUC) ने कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम ज्ञापन सौंप कर भिलाई टाउनशिप (Bhilai Steel Plant) में अवैध कब्जे से क्वार्टरों को बचाने का रास्ता दिखाया है। बीएसपी कर्मचारियों को 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर लाइसेंस पर देने एवं 500 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर ट्विन अलॉटमेंट कैटेगरी में देने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

Vansh Bahadur

इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक जेएन ठाकुर को कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के नाम का ज्ञापन सौंपा, जिसमें यूनियन ने कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों की संख्या कम होती जा रही है, जिसके कारण से क्वार्टर खाली हो रहे हैं। जिस पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

अवैध कब्जे से क्वार्टर को बचाना प्रबंधन के लिए बहुत बड़ा चैलेंज  हो गया है। साथ ही साथ टाउनशिप मे असामाजिक तत्वों का दखल बढ़ता जा रहा है। इससे संयंत्र कर्मियों को भी कई विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। टाउनशिप को अवैध कब्जे से बचाने के लिए 650 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को लाइसेंस पर दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इंटक प्रतिनिधि मंडल ने कहा संयंत्र प्रबंधन की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने कर्मचारियों को वर्तमान जीवन शैली के अनुरूप क्वार्टर उपलब्ध कराए, चूँकि संयंत्र के कई क्वार्टर बहुत छोटे हैं और वरिष्ठ कर्मचारियो के परिवार की जरूरतों को देखते  हुए उन्हें बड़े आवास की जरूरत होती है। वर्तमान में ट्विन अलॉटमेंट 400 स्क्वायर फीट तक का है, जो कि  वरिष्ठ कर्मचारियों के परिवार के लिए पर्याप्त नहीं है। इसलिए 500 स्क्वायर फीट तक के क्वार्टर को भी ट्विन अलॉटमेंट में दिया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला

ज्ञापन सौंपने वालों में इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरण वर्मा, उप महासचिव रमाशंकर सिंह, धनेश प्रसाद, शिव शंकर सिंह, रेशम राठौर, ज्ञानेंद्र पांडेय, राकेश तिवारी, विंसेंट परेरा, डी शंकर, राजकुमार, एन चंद्र नायक, शैलेंद्रकांत सक्सेना, रमेश चौरसिया एवं प्रबंधन से महाप्रबंधक विकास चंद्रा एवं सहायक महाप्रबंधक रोहित उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया