बीएसपी के मजदूरों और परिवार को मिल रही आर्थिक मदद, इंटक ठेका यूनियन दफ्तर में सौंपी राशि

BSP workers and their families are getting financial help, the amount was handed over to INTUC contract union office
  • बीएसपी के ठेका श्रमिकों के परिवार को दी गई सहयोग राशि।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (INTUC) के द्वारा बीएसपी (BSP) के ठेका श्रमिकों के सुविधाओं में बढ़ोतरी एवं समस्या के समाधान के साथ-साथ उनके कल्याण के लिए भी कार्य कर रही है। इसके तहत श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन (Labor Welfare Association) का गठन किया गया है। ठेका श्रमिकों को सहयोग राशि प्रदान की जाती है, जो ठेका श्रमिक श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य हैं। अभी तक 130 ठेका श्रमिकों को सहयोग राशि प्रदान किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

यूनियन ऑफिस में टी एंड डी विभाग के टी एक्स आर में कार्यरत ठेका श्रमिक स्वर्गीय लीलाराम बंजारे के परिवार को सहायता राशि का चेक दिया गया। भिलाई तीन के आसपास किसी अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने से वह जख्मी हुए थे। एम्स रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिवार के सदस्य को श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 10000 रुपए एवं टीएंडडी विभाग के टीकाराम साहू, जिसकी तबीयत खराब होने के कारण ड्यूटी नहीं करने कारण 5000 रुपए, कमलनाथ ठाकुर को 4000 रुपया एवं अमित कुमार को 2000 रुपए सहयोग राशि दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

अध्यक्ष संजय साहू ने कहा कि श्रमिक वेलफेयर एसोसिएशन (Labor Welfare Association) की तरफ से बीएसपी के ठेका श्रमिकों के समस्या के समाधान के साथ-साथ सुविधाओं में बढ़ोतरी ,उनके परिवार के विकास, कौशल उन्नयन एवं कल्याण के लिए अनेक कार्यक्रम कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक (INTUC) ठेका श्रमिकों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत है। बैठक में सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंहसार्वा, आर दिनेश, मनोहर लाल, गुरुदेव साहू, रिखी राम साहू, संतोष ठाकुर, के रामू, कान्हा देवेंद्र कुमार, दामन लाल, धर्मेंद्र चौरे, रमेश कलेथ, नारायण साहू एवं कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड