- सायबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र एससी-एसटी इम्प्लाइज एसोसिएशन ने साइबर क्राइम से सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे।
मुख्य अतिथि ने संविधान निर्माता डॉ आम्बेडकर के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए। दीप प्रज्वलन के बाद छत्तीसगढ़ की राजकीय गीत अरपा पैरी के धार का गायन कर छत्तीसगढ महतारी का पुण्य स्मरण किया गया। तत्पश्चात एसोसिएशन द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मान किया गया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद की अध्यक्षता में भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी./एस.टी. एम्पलाईज एसोसिएशन के द्वारा कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने कहा कि हम साइबर अपराध से खुद को कैसे बचा सकते हैं, हमें इलेक्ट्रानिक गजट को इस्तेमाल करते समय सजग एवं जागरूक रहना होगा। इसके लिए आप अपने इलेक्ट्रानिक डिवाइस को अपडेट रखें, मजबूत पासवर्ड रखें, धोखाधड़ी वाले ई-मेल एवं संदेशों से सावधान रहें, लालच देने वाले लिंक के चक्कर में कभी न पड़े, तथा मोबाइल के साथ-साथ अपने बच्चों पर नजर रखें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखनंदन राठौर-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एबी श्रीनिवास, एक्टिंग कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) एवं महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) भिलाई इस्पात संयंत्र, जेएन. ठाकुर-महाप्रबंधक (मानव संसाधन नॉन वर्क्स), नरेन्द्र बंछोर, अध्यक्ष ऑफिसर एसोसिएशन ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
सुखनंदन राठौर-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने साइबर अपराध से निपटने एवं अपने आप को सतर्क रखने के लिये एक नये अंदाज में POLICE शब्द को रेखांकित करते हुए बताया कि P – PIN, O-OTP, L-Link, I-Identity, C-Chat, E-Emergency Number 1930 को ध्यान में रख कर इलेक्टानिक डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे तो ठगी के शिकार होने की संभावना बहुत ही कम हो जाती है।
साइबर सेल के विशेषज्ञ संकल्प रॉय एवं उनकी टीम ने बड़े ही रोचक अंदाज में सायबर अपराध एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान किये। कार्यक्रम में एसोसिएशन के महासचिव विजय कुमार रात्रे ने स्वागत भाषण एवं अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने अध्यक्षीय उदबोधन मे कहा कि हमारी एसोसिएशन समाज और देश हित मे ऐसे ही कार्य करतीरहेगी।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के सलाहकार मंडल के मुख्य सलाहकार कमल टंडन, सुधीर रामटेके एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा, उपाध्यक्ष कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, महासचिव विजय कुमार रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार खेलवार, संगठन सचिव परमेश्वर लाल करें, जोमल सचिव-संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कुंजलाल ठाकुर, कालीदास , उपकोषाध्यक्ष नरेश चंद्र गायक रुपाली साखरे , संजय मेश्राम, अनीता जामुलकर , स्वप्निल बंसोड , रौनक मेश्राम , धनंजय मेश्राम , मधुबाला , भारती खांडेकर , सुभाष मेश्राम , सुनीता सुखदेवे
अनिल साखरे अध्यक्ष, तथागत म्यूजिकल ग्रुप सहित बडी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं महिला समितियों के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्यगण, भिलाई इस्पात संयंत्र में मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी धिकारी तथा तथागत समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल साखरे एवं महासचिव धनंजय मेश्राम एवं तथागत म्यूजिकल ग्रुप के समस्त गायक गायिकाओं ने कार्यक्रम को यादगार एवं प्रेरणादायी बनाने में अहम भूमिका निभाई। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष चेतन लाल राणा ने धन्यवाद ज्ञापन और संचालन डॉ सोनिका बोधि ने किया।