बीएसएल आरएमपी के रोटरी फर्नेस 1 का कैपिटल रिपेयर, ऑपरेशन शुरू

Capital repair of Rotary Furnace 1 of BSL RMP completed, operation started
  • अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने रोटरी फर्नेस #01 के कैपिटल रिपेयर के कार्य से जुड़े संबंधित विभागों को बधाई दी।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (SAIL – Bokaro Steel Plant) के आरएमपी विभाग के रोटरी फर्नेस 1 के कैपिटल रिपेयर के बाद अब ऑपरेशन शुरू हो गया है। अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा की उपस्थिति में सफल संचालन शुरू किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सुकमा IED ब्लास्ट में पुलिस अधिकारी के शहीद होने पर राज्यपाल-सीएम ने ये कहा

इस मौके पर पी. के. बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएँ), धनंजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी), पितांबर चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट), शरद गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण), जे. वी. शेखर, मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स), बी. के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ), गुलशन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (ईएमडी), प्रकाश तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिक), पी. वी. राव, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस न्यू), एन. श्रीकांत, मुख्य महाप्रबंधक (रिफ्रैक्टरी), मुकेश मिश्रा, महाप्रबंधक (आरईडी), संदीप लाल, महाप्रबंधक (आरईडी), विकास गुप्ता, महाप्रबंधक (सुरक्षा), आरके बेहरा, महाप्रबंधक (जनरल मेंटेनेंस एवं कैपिटल रिपेयर), एसके मंगुअल, महाप्रबंधक (हेवी मेंटेनेंस), राहुल गुप्ता, महाप्रबंधक (आरईडी), मुकेश सिंह, महाप्रबंधक (आरएमपी) के साथ आरएमपी विभाग के वरीय अधिशासी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई स्टील प्लांट के ठेका मजदूरों की झोली में आया ये पुरस्कार

Shramik Day

आरएमपी विभाग में कार्यरत रोटरी फर्नेस #01, स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS) में इस्पात उत्पादन हेतु फ्लक्स प्रदान करता है। रोटरी फर्नेस #01 को कैपिटल रिपेयर हेतु अस्थायी रूप से बंद किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के बीआरएम ने प्रोडक्शन में उड़ाया गर्दा, पढ़ें रिपोर्ट

कैपिटल रिपेयर के दौरान किल्न शेल का प्रतिस्थापन, गिर्थ गियर की मरम्मत/बदलाव तथा रिफ्रैक्टरी लाइनिंग का पूर्ण प्रतिस्थापन जैसे आवश्यक विभिन्न कार्य संबंधित विभागों के द्वारा 50 दिनों के रिकॉर्ड समयावधि में सम्पूरित करने के बाद आज इसका सफल संचालन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट से अच्छी खबर, कैपिटल रिपेयर के बाद कोक पुशर 7 शुरू, 15 साल की छुट्टी

अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा ने रोटरी फर्नेस #01 के कैपिटल रिपेयर के कार्य से जुड़े संबंधित विभागों को बधाई दी तथा कहा कि यह उपलब्धि बीएसएल की टीम द्वारा किए गए उत्कृष्ट तकनीकी कौशल, कुशल योजना, और अद्भुत समन्वय का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने रोपे पौधे