भारत की बेटियों की ऐतिहासिक जीत पर भिलाई चेम्बर में उत्सव, अजय भसीन बोले-अब महिला किसी क्षेत्र में पीछे नहीं

Celebrations at the Bhilai Chamber on the Womens World Cup Cricket Tournament Victory, Ajay Bhasin Said - now Women are not Lagging Behind in any Field

विश्व कप विजेता बनने पर मिठाई वितरण के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष से पूरा चेंबर कार्यालय गूंज उठा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महिला क्रिकेट विश्वकप में भारत की बेटियों द्वारा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भिलाई चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ तथा महिला चेंबर भिलाई शाखा की सदस्याओं ने चेम्बर कार्यालय में भव्य तरीके से विजय उत्सव मनाया।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने उपस्थित होकर महिला शक्ति को बधाई दी और कहा कि “आज भारत की बेटियाँ विश्व पटल पर अपना परचम लहरा रही हैं। महिलाएँ अब किसी क्षेत्र में पीछे नहीं, बल्कि वे राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत स्तंभ बन चुकी हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।”

इस अवसर पर भिलाई जिला अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा ने कहा कि “हमारी महिलाएँ अब खेल, व्यापार, उद्योग, शिक्षा, हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणा है।”

महिला चेंबर अध्यक्ष सुमन कन्नोजे ने अपने वक्तव्य में कहा कि “महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला चेंबर जल्द ही मिलेट्स (श्री अन्न) आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करेगा, जिससे महिलाएँ स्वरोजगार प्राप्त कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें।”

कार्यक्रम के संयोजक भूपेंद्र नेमा ने आयोजन का संचालन किया। इस अवसर पर पवन जिंदल, प्रेमरतन गहलोत, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्रा, चिन्ना राव, निरंकार सिंह सहित अनेक व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

महिला चेंबर पदाधिकारियों में अध्यक्ष सुमन कन्नोजे, कार्यकारी अध्यक्ष रश्मि वर्मा, महामंत्री सविता शाही, उपाध्यक्ष उषालता कपिल, संयुक्त महामंत्री सुनिता साने, संगठन मंत्री विजयलक्ष्मी शाह, सदस्य उर्वशी दत्ता, विजयलक्ष्मी शाह, अमिता जैन, अदिति तिवारी, संरक्षक गीता वर्मा, प्रभारी सरोजनी पाणिग्रही आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ भारत माता की जय और वंदे मातरम् के जयघोष से पूरा चेंबर कार्यालय गूंज उठा।