केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने 31 अक्टूबर को बुलाई बैठक, वेज रिवीजन पर सेल मैनेजमेंट और यूनियन नेता होंगे आमने-सामने

  • सभी पक्षों को तय तिथि, समय और स्थान पर व्यक्तिगत रूप से या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सुलह कार्यवाही में उपस्थित होने को कहा गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के कर्मचारियों के वेज रिवीजन आदि विषयों को लेकर Chief Labour Commissioner (C) ने 31 अक्टूबर को मीटिंग बुलाया है। सेल प्रबंधन और ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि मीटिंग में शामिल होंगे।

एटक के केंद्रीय नेता और एनजेसीएस सदस्य विद्या सागर गिरी ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि केंद्रीय मुख्य श्रमायुक्त ने जो वादा किया था, उसके अनुसार बैठक आयोजित की जा रही है। वेतन संशोधन हेतु समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन से संबंधित लंबित आईडी मामले के निपटारे के लिए बैठक हो रही है।

31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11:30 बजे सम्मेलन कक्ष, श्रमेव जयते भवन, सेक्टर 10, द्वारका, नई दिल्ली में बैठक होगी। सभी पक्षों को तय तिथि, समय और स्थान पर व्यक्तिगत रूप से या किसी अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सुलह कार्यवाही में उपस्थित होने को कहा गया है। बैठक में वही शामिल हों, जो मामले से अच्छी तरह वाकिफ हो और अधिमानतः मानव संसाधन प्रमुख के पद से नीचे का न हो। इस संबंध में लिखित प्रस्तुतियाँ, यदि कोई हों, प्रस्तुत करने को बोला गया है।

जानिए बैठक में किसको-किसको पत्र लिखा गया है…

The CMD, Steel Authority of India Limited,
The General Secretary, Asansol Iron & Steel Workers’ Union, Burnpur
The General Secretary, Burnpur Ispat Karmachari Sangh
The General Secretary,Bhilai Shramik Sabha,
Rourkela Contractor Workers Union,
The General Secretary, United Iron & Steel Workers’ Union,
8. The General Secretary, Steel Employees Union,