केंद्र सरकार का लोकसभा में जवाब-ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन, महंगाई भत्ता, मेडिकल सुविधा पर सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं

Central government's reply in Lok Sabha- No Supreme Court order on EPS 95 minimum pension, dearness allowance, medical facility
  • महंगाई भत्ते में राहत के साथ-साथ वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का न्यनूतम पेंशन लाभ, चिकित्सा सुविधाएं पर सवाल पूछा गया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employee Pension Scheme 1995) को लेकर लोकसभा में सवाल पूछा गया। ईपीएस 95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) को लाभ देने का मुद्दा उठाया गया। सांसद बजरंग मनोहर सोनवणे और अरविंद गणपत सावंत के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते के सवाल पर केंद्र की मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सुप्रीम कोर्ट से कोई आदेश प्राप्त नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: देशभर के ईपीएस 95 पेंशनर्स 4-5 अगस्त को जंतर मंतर पर दहाड़ेंगे, मोदी सरकार पर ये आरोप

सरकार के जवाब से स्पष्ट हो गया है कि पेंशनभोगियों की मांग पर फिलहाल, कोई राहत देने की तैयारी नज़र नहीं आ रही है। पेंशन आंदोलन चल रहा है। इसकी मांगों में महंगाई भत्ता भी शामिल है। इसी पर सांसदों ने लोकसभा में सवाल पूछे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

सांसदों ने श्रम और रोजगार मंत्री पूछा कि क्या उच्चतम न्यायालय ने ईपीएस-95 (EPS 95) के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को महंगाई भत्ते में राहत के साथ-साथ वास्तविक वेतन पर उच्च पेंशन का न्यनूतम पेंशन लाभ, चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के आदेश पारित किए हैं? क्या सरकार ने उक्त आदेश के कार्यान्वयन के संबंध में कोई निदेश जारी किया है? उच्चतम न्यायालय के आदेशों का क्रियान्वयन न किए जाने के क्या कारण हैं?

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा कारान्दलाजे ने जवाब दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा-उच्चतम न्यायालय ने ईपीएस 95 के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनभोगियों एवं उनके आश्रितों को महंगाई भत्ते में राहत प्रदान करने सहित वास्तविक वेतन पर उच्चतर पेंशन का न्यूनतम पेंशन लाभ, चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के लिए कोई आदेश पारित नहीं किया है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी