- यूनियन पदाधिकारियों ने छोटी-छोटी खामियों को उजागर किया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी के ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने यूनियन नेताओं के साथ पिछले दिनों बैठक किया गया था। सभी यूनियन नेताओं ने सीजीएम की ढिलाई का आरोप लगाया था। अब सीजीएम भी सक्रिय हो गए हैं। इसी कड़ी में स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक की रेल मिल के सीजीएम के साथ बैठक हुई, जिसमें रेल मिल में सेफ्टी, वेलफेयर एवं मैन पावर बढ़ाने पर चर्चा हुई।
इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि इतने कम मैन पावर में भी रेल मिल कर्मचारी उत्पादन को लगातार बनाए हुए हैं। प्रबंधन को यहां वेलफेयर एवं सेफ्टी पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत है, ताकि भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना ना हो, उन्होंने रेल मिल में मैनपॉवर बढ़ाने की मांग की।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि ने आरटीएस कर्मचारियों के लिए पूर्व में बने कैंटीन भवन में कैंटीन खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि आरटीएस की सीनियरिटी लिस्ट जल्द जारी की जाए।
कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि पुल पिट 9 का कांच बदला जाए, इसकी विजिबिलिटी साफ नहीं है। इसकी नियमित सफाई की जाए। उन्होंने पुल पिट 9 के मैट को बदलने एवं पुल पिट के सीढ़ी पर एवं मड लगे होने से हमेशा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए इसे नियमित सफाई करने की मांग की।
कौशलेंद्र सिंह ने पुल पिट 9 में एसी के लिए होल करके छोड़ दिए जाने से अंदर बहुत अधिक आवाज आने की समस्या को रखते हुए कहा कि या तो इसे बंद कर दिया जाए या जल्द से जल्द यहां एसी लगाया जाए। उन्होंने पुल पिट 9 के पास के नल का पाइप जमीन के पास फटे होने के कारण गंदा पानी आने की समस्या बताते हुए इसे जल्द दूर करने को कहा।
बैठक में मिल कैंटीन की शिकायत प्रतिनिधियों ने की उन्होंने कहा कि यहां चाय नाश्ते की क्वालिटी खराब रहती है। साथ ही वहां का स्टाफ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करता है। जल्द से जल्द यहां का ठेका दूसरे को दिया जाए।
बाल सिंह ने विभाग में मैनपॉवर बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि कम मैन पावर के कारण कर्मचारियों में बहुत तनाव है। सचिव ललित साव ने कहा कि कम मैन पावर के कारण पुल पिटऑपरेटर बिना रिलीव के लगातार 8 घंटे काम कर रहे हैं। इससे कर्मचारी अत्यधिक मानसिक तनाव में हैं।
मुनीर खान ने एलआरपी 3 के पुल पिट के नीचे स्क्रैप पड़े होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका जताते हुए से जल्द हटाने एवं सफाई करने की मांग की। विनय पिल्लै ने क्रेन रिड्यूसर से आयल टपक कर केबिन में आने की समस्या बताते हुए इसे जल्द ठीक करने को कहा अवेद्र सिंह चंदेल ने कहा कि क्रेन नंबर 3 एवं 3A का ग्लास घिस गया है, जिससे साफ दिखाई नहीं देता है। इसको जल्द से जल्द बदला जाए।
उप महासचिव सीपी वर्मा ने ने कहा कि सेफ्टी पर नियमित बैठक होनी चाहिए। सीजीएम तीर्थंकर दस्तीदार ने कहा के सेफ्टी को हम पहली प्राथमिकता में रख रहे हैं। आज की बैठक में यूनियन नेताओं ने जिन मुद्दों को उठाया है, उन सभी का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लेबर ऑफिसर से जल्दी कैंटीन ठेकेदार को बुलाने को कहा एवं आश्वासन दिया कि कैंटीन की सुविधा बेहतर कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि मैन पावर बढ़ाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant का कर्मचारी सड़क हादसे में जख्मी, सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती
बैठक में प्रबंधन से महाप्रबंधक नितिन खरे, प्रशांत लाखे, आरके राजधर, प्रशांत खोंड, अरविंद टंडन, वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक अवंतिका वचुला, लेबर ऑफिसर जसवीर सिंह व यूनियन से महासचिव वंश बहादुर सिंह, उप महासचिव सीपी वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, सचिव ललितसाव, बाल सिंह, कौशलेंद्र सिंह, विनय पिल्ले, यशवंत सिंह, मुनीर खान, अवेंद्र सिंह चंदेल आदि उपस्थित थे।
















