- युवा प्रबंधकों के लिए सेल “चेयरमेन ट्रॉफी एंड डायरेक्टर इन्चार्ज ट्रॉफी” 2023-24 आयोजित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) के प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (Management Training Institute) (एमटीआई) में चेयरमैन ट्रॉफी एंड डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी (Chairman Trophy and Director Incharge Trophy) 2023-24 (सीटीवाईएम) का सेल (SAIL) स्तरीय आयोजन किया जाएगा। प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (Management Training Institute)(एमटीआई) में सेल (SAIL) के एकीकृत इस्पात संयंत्रों (Integrated Steel Plants) एवं सेल की अन्य सर्विस यूनिटो का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न इकाइयों के फाइनलिस्ट टीमों द्वारा तकनीकी पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: HSM, CO&CC और सीआरएम ने बोकारो स्टील प्लांट का सीना किया चौड़ा
इस सेल स्तरीय प्रतियोगिता (SAIL Level Competition) में पात्रता हासिल करने हेतु संयंत्र स्तरीय प्रतियोगिता (Plant Level Competition) का आयोजन किया जाता है। संयंत्र स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को एमटीआई, रांची में होने वाले सेल स्तरीय प्रतियोगिता (SAIL Level Competition) में भाग लेने हेतु पात्रता प्राप्त होती है।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने अंतरिक्ष मिशन के लिए फिर भेजा स्पेशल स्टील
उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता (Competition) में सेल (SAIL) में 45 वर्ष की आयु तक के सभी कार्यपालक भाग लेने के पात्र होते हैं। इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रारूप में अपने विभागाध्यक्ष के माध्यम से अपने प्रशिक्षण प्रमुख या मानव संसाधन विकास विभाग को 15 सितंबर 2023 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
इस प्रतियोगिता (Competition) के लिए शोध पत्र, अपने प्रशिक्षण प्रमुख या मानव संसाधन विकास विभाग को 15 नवंबर 2023 को या उससे पहले तक प्रस्तुत किया जाना है। संयंत्र स्तर पर चयन समिति भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से सर्वश्रेष्ठ 03 विजेता टीमों का चयन करेगी।
ये खबर भी पढ़ें : बधाई हो…! इसी महीने से मिलेगा 9% बढ़ा हुआ HRA
डीआईसीटीवाईएम (DICTYM) के लिए 30 नवंबर,2023 से पहले टीमों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले प्रस्तुतिकरण और कागजात के आधार पर यह चयन किया जायेगा। वहीं, सीटीवाईएम के लिए सेल-स्तर पर चैंपियंस और उपविजेता टीमों को चुनने के लिए 31 जनवरी 2024 के पहले एक प्रस्तुति आयोजित की जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC ने अपने इतिहास के किसी भी अगस्त में सर्वाधिक प्रोडक्शन किया अबकी बार
प्रतियोगिता (Competition) का उद्देश्य युवा प्रबंधकों में रीडिंग और प्रबंधन अवधारणाओं द्वारा उनके प्रबंधकीय उत्कृष्टता एवं आत्म-विकास को प्रोत्साहित करना है। जिससे कंपनी के प्रबंधन में नए विचारों और अवधारणाओं का आगमन हो सके। यूनिट स्तर प्रतियोगिता (Competition) के विजेता को डायरेक्टर ‘इंचार्ज ट्रॉफी से सम्मानित’ किया जाएगा, जो सीटीवाईएम (CTYM) के अंतिम चरण के लिए सेल (SAIL) की अन्य इकाइयों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : NMDC ने अपने इतिहास के किसी भी अगस्त में सर्वाधिक प्रोडक्शन किया अबकी बार
इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों से अनुरोध हैं कि वे 15 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन (Registration) कर लें एवं प्रतियोगिता (Competition) के विषय पर पेपर 15 नवंबर 2023 को या उससे पहले जमा करें। प्रतियोगिता (Competition) सम्बंधित सभी विवरण, विभागीय वेबसाइटस् (Websites) पी एंड ए पोर्टल (P & A Portal) के अंतर्गत बीएसपी इंट्रानेट/एचआरडी वेबपेज पर पोस्ट किया गया है, जहाँ आपको सभी विवरण प्राप्त हो जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: HSM, CO&CC और सीआरएम ने बोकारो स्टील प्लांट का सीना किया चौड़ा
















