- छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ निरंतर अपनी गतिविधियों और सेवाओं के विस्तार की ओर अग्रसर है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। ऑनलाइन खरीदारी और विदेशी वस्तुओं से नाता तोड़िए, बाजार और स्वदेशी से नाता जोड़िए। अब यह मुहिम दुकान-दुकान पहुंचाई जाएगी। व्यापारियों को जागरुक किया जा रहा है। दुकानों में बकायदा लिस्ट लगाई जाएगी कि स्वदेशी वस्तुएं क्या हैं और विदेशी वस्तुएं कौन-कौन सी हैं। ग्राहकों को समझाया जाएगा कि विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें। इस अभियान को धार देने के लिए छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने मोर्चा संभाल लिया है।
शुक्रवार को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, भिलाई इकाई के नए कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई इकाई के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र, उद्योग चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने नए कार्यालय से शुरू होने वाली मुहिम और व्यापारियों-उद्यमियों को होने वाले फायदा गिनाए गए।
इस अवसर पर चैंबर कार्यालय का शुभारंभ दिनकर बासोटिया (चेयरमैन, भिलाई चैंबर) के करकमलों से संपन्न हुआ। स्वदेशी संकल्प अभियान पत्रिका का विमोचन किया गया।
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ निरंतर अपनी गतिविधियों और सेवाओं के विस्तार की ओर अग्रसर है। संगठन का मुख्य ध्येय समाज और देश के हित में कार्य करते हुए व्यापारियों की आवाज़ को मज़बूत करना है।
लक्ष्य वर्ष 2047 तक “विकसित भारत”
प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि चैंबर की गतिविधियाँ दिनों-दिन बढ़ रही हैं और समाज तथा राष्ट्र के प्रति कार्य लगातार होते जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य वर्ष 2047 तक “विकसित भारत” के निर्माण में सार्थक योगदान देना है और इस लक्ष्य को पूरा करने की ज़िम्मेदारी व्यापारी वर्ग, विशेषकर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पूरी तरह से अपने कंधों पर ली है। इसी संकल्प और समर्पण को और सशक्त बनाने के लिए चैंबर कार्यालय का विस्तार किया जा रहा है।
गरबा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन
इसी क्रम में महिला चेम्बर भिलाई द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम का भी पोस्टर विमोचन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहे। इनमें प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भिलाई इकाई के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र, उद्योग चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, अजीत सिंह,अनुपम पांडे, पंकज सेठी,मनोहर कृष्णानी,विनय सिंह,राकेश मल्होत्रा,पवन जिंदल, पीआरओ शंकर सचदेव, महिला चेम्बर अध्यक्ष सुमन कनोजे,सरोजनी पाणिग्रही,सविता शर्मा व अन्य महिलाएं एवं अनेक पदाधिकारी विशेष रूप से सम्मिलित रहे।
सामाजिक सरोकारों में महत्त्वपूर्ण भूमिका: गारगी शंकर मिश्रा
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा ने बताया कि कार्यालय का यह नया स्वरूप व्यापार जगत की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करेगा और यह चैंबर के विस्तार एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स न केवल व्यापार जगत की समस्याओं और चुनौतियों का समाधान कर रहा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
नया कार्यालय केवल एक भौतिक स्थल नहीं होगा, बल्कि यह व्यापारियों की ऊर्जा, संकल्प और संगठन का प्रतीक होगा, जहाँ से “विकसित भारत 2047” के स्वप्न को साकार करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए जाएंगे।