- ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस पर कार्यशाला एवं फीडबैक सत्र का आयोजन।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, उद्योग (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries and Udyog) और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), भारत सरकार तथा जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र (DTIC), दुर्ग के सहयोग से, ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला एवं फीडबैक सत्र का आयोजन बुधवार को जिला उद्योग केंद्र दुर्ग में किया गया।
इस सत्र में DPIIT की केंद्रीय टीम के वरिष्ठ सलाहकार मनोज कुमार एवं संजय गुप्ता, तथा DTIC दुर्ग के अधिकारी तुषार (प्रबंधक), त्रिपाठी (मुख्य महाप्रबंधक) एवं साइमन एक्का उपस्थित रहे। इस आयोजन में राज्य के प्रमुख औद्योगिक संगठनों की भागीदारी रही। अजय भसीन (राज्य महासचिव, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़), गर्गी शंकर मिश्रा (जिला अध्यक्ष, भिलाई चैंबर), डॉ. जितेन्द्र प्रसाद गुप्ता (अध्यक्ष, उद्योग चेंबर भिलाई), भोलानाथ सेठ (कोऑर्डिनेटर, उद्योग चेंबर भिलाई) एवं अन्य प्रमुख उद्योगपति व व्यापारिक प्रतिनिधि शामिल हुए।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो के इस कर्मचारी संघ चुनाव पर विवाद, उपायुक्त तक पहुंचा मामला



छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ एवं उद्योग चेंबर भिलाई छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Chamber of Commerce and Industries and Udyog Chamber Bhilai Chhattisgarh) को उद्योगों के लिए एक अधिक सरल, पारदर्शी और व्यापार-अनुकूल राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह सत्र शासन और उद्योग के बीच संवाद को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: सेल शाबाश योजना: बोकारो स्टील प्लांट के 38 कर्मचारियों को मिला झोला भरकर पुरस्कार