- भिलाई निगम सीमा क्षेत्र में पशुवध गृह एवं मांस विक्रय केन्द्र बंद रहेगी।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग (Chhattisgarh Government Environment and Urban Development Department) के आदेशानुसार नगर पालिक निगम, भिलाई सीमा के अन्तर्गत संचालित पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें इन दिन बंद रहेगी।
शासन से जारी आदेश के तहत महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को समस्त पशुवध गृह जीव हत्या एवं समस्त मांस बिक्री केन्द्र को बंद रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें
उक्त आदेश का कड़ाई से पालन कराने शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है। कोई भी विक्रेता उल्लंघन करते हुए पाया गया तो अर्थदण्ड लगाते हुए जब्ती की कार्यवाही जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विक्रेता एवं क्रेता की होगी।