CITU Election: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में सीटू ने इन्हें दी नई जिम्मेदारी

CITU Election CITU gave them new Responsibility in Sector 9 Hospital
  • आने वाले वर्षों में मेडिकल कर्मियों के लिए कई कार्य कराने पर जोर दिया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट के मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट असिस्टेंट, हॉस्पिटल अटेंडेंट, ऑपरेटर कम टेक्नीशियन एवं मेडिकल टेक्निकल रजिस्ट्रार का सम्मेलन हो गया।

सम्मेलन की शुरुआत पंजीयन से हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता उपाध्यक्ष संतोष प्रुष्टि ने किया। सम्मेलन की शुरुआत में पिछले तीन वर्षों में निधन हुई सहकर्मियों को मौन श्रद्धांजलि दिया गया। तत्पश्चात कामरेड संतोष पुष्टि ने एमटीए, अस्पताल अटेंडेंट, आपरेटर कम टेक्नीशियन एवं एमटीआर में कार्यरत विभागों पर रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेडिकल जोन के तहत अस्पताल में लैब, सभी वार्ड लिफ्ट, सिलाई विभाग, मेंटेनेंस विभाग, लाइब्रेरी,रजिस्ट्रेशन काउंटर, कंप्यूटर विभाग, रिकॉर्ड सेक्सन इत्यादि में हमारे साथी सेवाएं देते हैं।

Vansh Bahadur

एमटीए लैब में 20 वर्षों से कार्यरत कर्मियों का प्रमोशन अटेंडेंट से एमटीए में नहीं हो पाया था, जिसे विगत वर्ष कराया गया।

हॉस्पिटल अटेंडेंट से ऑपरेटर कम टेक्नीशियन पद पर मेडिकल सहकर्मियों को नया पद बनाकर पदोन्नति कराया गया।

आने वाले वर्षों में मेडिकल कर्मियों के लिए निम्न कार्य कराने पर जोर

हॉस्पिटल अटेंडेंट में 25 वर्षों से अधिक अनुभवी कर्मियों को उनके दक्षता एवं पढ़ाई के अनुसार B क्लस्टर में लाने का प्रयास किया जाएगा।
मेडिकल टेक्नोलॉजी रजिस्टार का पदनाम को स्वीकार नहीं किया गया और क्लस्टर प्रमोशन से वंचित कर दिया गया। भविष्य में उनके फाइल में संशोधन कर पूरे विगत वर्षों का क्लस्टर प्रमोशन दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट में सभी साथियों ने अपनी बात रखी एवं रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया।

तत्पश्चात अगले तीन वर्षों के लिए एमटीए, अस्पताल अटेंडेंट, आपरेटर कम टेक्नीशियन,एवं एमटीआर का नेतृत्व करने के लिए आठ सदस्यीय कमेटी का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

जानिए आठ सदस्यीय कमेटी के सदस्यों के नाम

अजय देवांगन,राकेश छाबड़ा (आमंत्रित), वी तुंबा नाथन (आमंत्रित), रमाशंकर, द्वारिका मरकाम, संतोष पुष्टि (आमंत्रित), अरुण कुमार, विमलेश। चुनी हुई समिति में से संयोजक पद हेतु अजय देवांगन एवं उपसंयोजक पद हेतु वी टुंबनाथन का प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष ने उपस्थित साथियों से दोनों पदों के लिए राय मांगी। उपस्थित सदस्यों ने दोनों नाम पर सहमति देते हुए सर्वसम्मति से चुन लिया।

सम्मेलन की अगली कड़ी में जोनल सम्मेलन में भाग लेने हेतु आठ सदस्यों का प्रस्ताव रखा गया जो निम्न है,अजय देवांगन, वी टुंबनाथन, राकेश छाबड़ा, संतोष पुष्टि,रमाशंकर शर्मा, द्वारिका मरकाम, अल अरुण कुमार, विमलेश।
उपरोक्त प्रस्ताव पेश करने के पश्चात सम्मेलन अध्यक्ष ने उपस्थित सदस्यों से पूछा कि कोई और प्रस्ताव हो तो पेश कर सकते हैं, जिस पर किसी ने कोई भी प्रस्ताव नहीं रखा। सम्मेलन अध्यक्ष ने प्रस्तावित नाम पर राय मांगी तो सभी ने सहमति देते हुए जोनल सम्मेलन हेतु उपरोक्त प्रस्ताव पारित कर चुन लिया।

सम्मेलन में विशेष रूप से हिंदुस्तान स्टील स्टील इंप्लाइज यूनियन के मेडिकल जोन के सचिव संतोष कुमार, कार्यकारिणी कामरेड अजय आर्य उपस्थित थे। सम्मेलन के अंत में मेडिकल जोन के सचिव संतोष कुमार ने नवनिर्वाचित समिति के साथियों को बधाई दिया।