- अग्निशमन विभाग के विभागीय सम्मेलन के साथ भिलाई में सीटू के सम्मेलनों का दौर शुरू।
- 9 सदस्य विभागीय समिति का किया गया चुनाव
- सीटू यूनियन का सम्मेलन हर 3 साल में होता है।
- हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई की कवायद शुरू।
- अनुभागीय एवं विभागीय सम्मेलनों को संपन्न करने के बाद जोनल सम्मेलन होगा।
- यूनियन की राजहरा ब्रांच इकाई का सम्मेलन को संपन्न होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के विभिन्न सम्मेलनों का दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में अग्निशमन विभाग का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में उपस्थित साथियों का पंजीयन के बाद अमित वर्मा को सम्मेलन अध्यक्ष चुना गया।
संतोष कुमार देवांगन ने पिछले 3 सालों में विभाग के अंदर हुई गतिविधियों तथा सदस्यता का रिपोर्ट एवं संगठन को मजबूत करने के लिए लक्ष्य को पेश किया चर्चा पश्चात रिपोर्ट को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
सीटू के पीएंडई जोन के सहायक सचिव संतोष कुमार देवांगन ने बताया कि सम्मेलन के अगले चरण में पांच सदस्यीय विभागीय समिति के लिए श्याम सुंदर, पुर्तेज सिंह, पूनम सोनी, दुष्यंत साहू, वेदप्रकाश एवं आमंत्रित सदस्य के रूप में दिनेश गुप्ता अभिनव गुप्ता संतोष कुमार देवांगन एवं अमित कुमार वर्मा का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से चुन लिया।
सभी ने सर्वसम्मति से श्याम सुंदर को विभागीय समिति का संयोजक एवं पुर्तेज सिंह को उप संयोजक चुना। सम्मेलन के अंत में जोनल सम्मेलन हेतु प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया। सम्मेलन में महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्डी विशेष रूप से उपस्थित थे।
सीटू ने पारित की सम्मेलनों के लिए गाइडलाइन
सीटू के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने बताया कि कई दौर के बैठक के बाद हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन सीटू के विधान के अनुसार यूनियन की कार्यकारिणी ने 24 जुलाई 2021 को सर्वसम्मति से यूनियन के सभी स्तर के सम्मेलनों के लिए गाइडलाइन पारित किया, जिसके अनुसार सम्मेलन का आधार वर्ष 2024 की सदस्यता है।
सम्मेलन करने के तरीके, अपनाई जाने वाली कार्य प्रणाली, सम्मेलनों के लिए आवश्यक कोरम, विभिन्न समितियां में सदस्यो की संख्या, विभिन्न समितियों को चुनने, कार्यकारिणी समिति में चुने जाने की अर्हताएं सहित सम्मेलन को संचालित करने की विधि आदि को विस्तार से दर्ज किया गया।
विभागीय एवं जोनल सम्मेलनों के बाद होगा यूनियन का त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन
सीटू नेता ने कहा कि सीटू यूनियन का सम्मेलन हर 3 साल में होता है, जिसके तहत हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई अपने अनुभागीय एवं विभागीय सम्मेलनों को संपन्न करने के बाद जोनल सम्मेलनों को करता है, उसी के साथ-साथ यूनियन की राजहरा ब्रांच इकाई का सम्मेलन को संपन्न किया जाता है।
इसके बाद यूनियन के त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन को संपन्न किया जाता है, जिसमें पिछले तीन वर्षों में किए गए कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करते हुए आगामी लक्ष्य को सम्मेलन के सामने रखा जाता है। जिस पर प्रतिनिधियों के द्वारा चर्चा करने के बाद पारित किया जाता है।
सम्मेलन के अंत में आगामी 3 वर्षों के लिए कार्यकारिणी समिति एवं पदाधिकारी समिति का चुनाव किया जाता है। सम्मेलनों का दौर शुरू हो गया है एवं जोनल सम्मेलनों के बाद जल्द ही त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन होगा।