- विभागीय समिति के संयोजक के लिए धर्मा राव एवं उप संयोजक के लिए बी राजकुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई सीटू के एसीडब्ल्यूई विभाग का विभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े और पी एंड ई जोन के सचिव अजय सोनी एवं यूनियन के महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी उपस्थित थे।
सम्मेलन में पंजीयन के पश्चात कामरेड पंकज लाल साहू को सम्मेलन का अध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन के शुरूआत में शोक प्रस्ताव लेते हुए विगत तीन वर्षों के दौरान एसीडब्ल्यूई विभाग में जिन सदस्यों का निधन हुआ या कर्मचारियों के परिजन का निधन हुआ, उन्हें दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।
विभाग से कार्यकारिणी सदस्य रोशन रामटेके द्वारा पिछले 3 साल में एसीडब्लू ई विभाग में यूनियन की सदस्यता और यूनियन के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किए, जिस पर उपस्थित साथियों द्वारा रिपोर्ट पर चर्चा के पश्चात उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से रिपोर्ट को पारित किया।
धर्मा राव बने संयोजक एवं बी राजकुमार बने उप संयोजक
सम्मेलन में विभागीय समिति हेतु तीन सदस्यों का नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर विचार के पश्चात उन्हें सर्वसम्मति से चुन लिया गया। तत्पश्चात विभागीय समिति के संयोजक के लिए धर्मा राव एवं उप संयोजक के लिए बी राजकुमार के नाम का प्रस्ताव रखा गया।
इन दोनों नाम पर विचार करने के पश्चात सम्मेलन में उपस्थित साथियों ने सर्वसम्मति से इन्हें उक्त पदों के लिए चुन लिया। विभागीय समिति के अन्य साथी रोशन रामटेके है। इसके साथ ही जोनल सम्मेलन हेतु धर्मा राव,बी राजकुमार, रोशन रामटेके चुने गए।
संयंत्र में एसीडब्ल्यूई विभाग की भूमिका
सीटू महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी ने कहा-एसीडब्ल्यूई भिलाई इस्पात संयंत्र का महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। जहां संयंत्र के महत्वपूर्ण स्थानों में लगे कूलिंग सिस्टम के लिए एसी वगैरह रिपेयर किए जाते हैं। यह एसीडब्ल्यूई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए गर्व का विषय है।