- सम्मेलन के पहले दिन 12 अक्टूबर को रैली आयोजित की गई है।
- प्रतिनिधियों के अलावा यूनियन के समर्थकों एवं बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी यूनियन के नेता पहुंच रहे।
सूचनाजी न्यूज, राजहरा। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन राजहरा ब्रांच इकाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिमैया ने बताया कि सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) का आठवां राज्य सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन, राजहरा इकाई को मिला है।
यह सम्मेलन 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक संपन्न होगा। इस सम्मेलन में राज्य भर से सीटू से संबद्ध विभिन्न यूनियनों से 150 प्रतिनिधि भाग लेंगे सम्मेलन में विशेष रूप से सीटू के अखिल भारतीय महासचिव तपन सेन, उपस्थित रहेंगे।
राज्य सम्मेलन की तैयारी हेतु स्वागत समिति गठित
राज्य सम्मेलन के सफल आयोजन व तैयारी हेतु राजहरा में यूनियन की सामान्य बैठक संपन्न हुई, जिसमें यूनियन के पदाधिकारी समिति, कार्यकारिणी समिति सदस्य एवं बड़ी संख्या में समर्थक साथी उपस्थित हुए।
इस बैठक में राज्य सम्मेलन के तैयारी के संदर्भ में विस्तार से चर्चा करने के पश्चात सर्वसम्मति से स्वागत समिति गठन किया गया, जिसमें एमएस शांत कुमार को अध्यक्ष, प्रकाश सिंह क्षत्रिय को सचिव, जे गुरूवुलु को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अलावा पुरुषोत्तम सिमैया, विजय कुमार जांगड़े, जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी, डीवीएस रेड्डी, ज्ञानेंद्र सिंह, विनोद मिश्रा, संगीता महंत, रंभा पवार (आंगनबाड़ी), इन्द्र दमन सिंह ठाकुर, अनिल रामटेके (LIC) को उपाध्यक्ष एवं चार्ली वर्गीस, सुजीत मंडल, सुजीत मुखर्जी, मुकेश मानस, रामाधीन राम, शशिकांत, नकुल देवांगन, आरती राम ठाकुर, बालमुकुंद ठाकुर , ओमप्रकाश साहू को संयुक्त सचिव चुना गया।

सफल आयोजन हेतु उप समितियां गठित
सीटू नेता ने बताया कि सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है, जिसमें आवास समिति, वित्त समिति, भोजन व्यवस्था समिति, प्रचार प्रसार, साज सज्जा समिति, परिवहन समिति आदि प्रमुख है। स्वागत समिति के अलग-अलग उपाध्यक्षों एवं संयुक्त सचिवों को इन उप समितियां के प्रभारी एवं संयोजक बनाया गया।
सिंधी भवन में होगा सम्मेलन
सम्मेलन के लिए राजहरा के सिंधी भवन को बुक किया गया है। सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधियों को ठहरने के लिए सिंधी भवन के साथ-साथ अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। पूरे शहर को झंडो, बैनर एवं तोरणों से सजाने हेतु तैयारी शुरू हो गई है

सम्मेलन के पहले दिन होगा रैली एवं आम सभा
हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन (सीटू) राजहरा ब्रांच अध्यक्ष पुरुषोत्तम सीमैया के मुताबिक सम्मेलन के पहले दिन 12 अक्टूबर को रैली आयोजित की गई है, जिसमें राज्य से आए प्रतिनिधियों के अलावा यूनियन के समर्थकों एवं बड़ी तादाद में आंगनवाड़ी यूनियन के साथी शामिल होंगे। रैली के पश्चात जैन भवन चौक में आम सभा होगी। आम सभा के बाद सम्मेलन का उद्दघाटन एवं प्रतिनिधि सत्र शुरू होगा।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट आवास आवंटन हेराफेरी में दोषी कोई और, फंसा रहे AGM को












