- शिवकुमार यादव ने वर्ष 2018 से लेकर अब तक कोयला श्रमिक सभा (HMS) के संघर्ष भरे सफर के बारे में जानकारी दी।
सूचनाजी न्यूज, नागपुर। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-वेकोलि में सदस्यता सत्यापन वर्ष-2025 रिजल्ट हैरान करने वाला है। एचएमएस का एक बार फिर डंका बजा है। अंतिम/निर्णायक चरण समाप्ति पश्चात प्राप्त आँकड़ों अनुसार शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में कोयला श्रमिक सभा (HMS) यूनियन लगातार पाँचवे वर्ष भी संपूर्ण वेकोलि में प्रथम स्थान पर क़ाबिज़ हो चुका है।
इसी तारतम्य में नागपुर क्षेत्र अंतर्गत कामठी उपक्षेत्र, गोण्डेगाँव उपक्षेत्र, सावनेर उपक्षेत्र के पदाधिकारियों एवं जाँबाज़ कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बाजे-गाजे एवं आतिश बाज़ी के साथ शिवकुमार यादव के निवास स्थान पहुँच कर उनका भव्य स्वागत-सत्कार किया।
इस दौरान शिवकुमार यादव ने वर्ष 2018 से लेकर अब तक कोयला श्रमिक सभा (HMS) के संघर्ष भरे सफर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप सभी ने मतदान पत्र (बैलट पेपर) के माध्यम से चुनाव कर 2018 में पहली बार मुझे अध्यक्ष पद के लिए चुना।
जब मैंने अध्यक्ष पद सम्भाला तब वेकोलि में एच.एम.एस. यूनियन चौथे स्थान पर था। जिसके बाद लगातार वेकोलि एवं कोल इण्डिया स्तर पर कामगार हित में कार्य करते हुए पायदान दर पायदान आगे बढ़ता रहा और वर्ष 2021 से निरंतर प्रथम स्थान पर क़ाबिज़ है।
इस बीच एच.एम.एस. यूनियन ने कामगार भाई एवं बहनों के कल्याण, रोज़गार से लेकर उनके जीवन स्तर में सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य किये। शिवकुमार यादव ने एच.एम.एस. यूनियन की इस उपलब्धि को समस्त कोयला कामगार भाई की उपलब्धि बताते हुए सभी को बधाई एवं शुभेच्छाएँ दी। अंत में एच.एम.एस. यूनियन के उपस्थित समस्त जाँबाज़ साथियों ने हर्षोल्लास पूर्वक मिष्ठान ग्रहण कर ख़ुशियाँ मनाईं।