- कॉन्टेक्ट का 15वां रक्तदान शिविर 5 अक्टूबर को स्टील क्लब भिलाई में।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अगर आप रक्तदान करना चाहते हैं तो रविवार को आइए। भिलाई के स्टील क्लब में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान का आयोजन किया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों की पहल पर कॉन्टेक्ट संस्था की ओर से रक्तदान कार्यक्रम हो रहा है। साथ ही रक्तदान के लिए आने वाले लोगों के परिवार को भी मौका दिया जा रहा है। बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग का भी इंतजाम किया गया है।
संस्था के सदस्य सीजीएम एसआरयू विशाल शुक्ला के मुताबिक 5 अक्टूबर 2025 को स्टील में ट्विन सिटी के सभी रक्तदाताओं को सामाजिक जिम्मेदारी के निर्वहन का मौका है। “रक्तदान महायज्ञ” में बढ़-चढ़कर भाग लें और जीवन बचाने के इस पुनीत कार्य में अपनी आहुति दें। आपका एक यूनिट रक्त किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन दे सकता है और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।
कॉन्टेक्ट द्वारा आयोजित यह शिविर हमेशा से ही अन्य शिविरों से भिन्न और विशेष रहा है। यह केवल एक रक्तदान शिविर नहीं बल्कि एक उत्सव की भांति लोग इसकी हर वर्ष प्रतीक्षा करते हैं।
आयोजन के दौरान दंत परीक्षण जैसी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी और बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे कार्यक्रम में परिवारों की सहभागिता भी सुनिश्चित होगी। रक्त संकलन में इस बार भी रेड क्रॉस ब्लड बैंक सहयोगी संस्था के रूप में सहभागी रहेगा।