सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण की तैयारियों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की हुडको में नुक्कड़ सभाएं

Communist Party of India (Marxist) holds Meetings at HUDCO against Preparations for Privatisation of Sector 9 Hospital
  • आशंका जाहिर की गई कि भर्ती होकर इलाज करवाने पर पूरा का पूरा मेडिक्लेम का पैसा ही खत्म हो जाएगा, जो सेवानिवृत्त कर्मियों पर बड़ा प्रहार होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित सेक्टर 9 हॉस्पिटल को बचाने की मुहिम का दायरा बढ़ता जा रहा है। अस्पताल के निजीकरण की कोशिश को रोकने के लिए जहां भिलाई के ट्रेड यूनियन एवं ऑफिसर एसोसिएशन अपने-अपने स्तर पर प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अस्पताल के निजीकरण से होने वाले खतरों से अवगत कराते हुए अपना प्रचार अभियान शुरू किया।

इसके तहत हुडको के श्री राम चौक एवं मिलन चौक में नुक्कड़ सभाएं की गई और सेक्टर 9 अस्पताल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यदि इस्पात मंत्रालय एवं उच्च प्रबंधन जबरदस्ती इस अस्पताल को निजी कॉरपोरेट को देने का प्रयास करता है तो भिलाई में होने वाले आर पार के संघर्ष में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी अस्पताल को बचाने के लिए संघर्ष करने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करेगा

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: कर्मचारियों ने ईडी ऑपरेशन संग CRM-III में भरा दम, प्लांट को सुरक्षित बनाएंगे हम

अस्पताल के निजीकरण से सेवानिवृत्त कर्मियों पर होगी बड़ी मार

नुक्कड़ सभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा कि भिलाई में जहां स्थाई कर्मचारी, अधिकारी एवं उसके परिजन इस अस्पताल पर निर्भर हैं। वही लगभग 50000 सेवानिवृत्त कर्मी इस अस्पताल से मुफ्त इलाज की सुविधा ले रहे हैं।

साथ में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिक्लेम की सुविधा मिली हुई है, जिसमें ओपीडी के लिए मात्र 4000 रुपए हैं। यदि यह अस्पताल निजी हाथों में चला गया तो यहां सेवानिवृत्त कर्मियों को मिलने वाले मुफ्त इलाज की एवज में मेडिक्लेम से पैसा वसूल किया जाएगा, जिससे सेवानिवृत्त कर्मी ढंग से अपना इलाज तक नहीं करवा पाएंगे।

अर्थात अस्पताल के निजी हाथ में चले जाने के बाद जितने बार ओपीडी में इलाज करवाने जाएंगे, उतने बार भारी रकम मेडिक्लेम से चुकाना पड़ेगा। भर्ती होकर इलाज करवाने पर पूरा का पूरा मेडिक्लेम का पैसा ही खत्म होने की आशंका बनी रहेगी, जो कि सेवानिवृत्त कर्मियों पर बड़ा प्रहार है।

ये खबर भी पढ़ें: IIT Bhilai 5th Convocation: जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के हाथों 269 छात्रों को मिली डिग्री, पढ़ें डिटेल

सभी संगठनों के साथ मिलकर संयुक्त लड़ाई लड़ेगा माकपा

माकपा नेता अर्चना ध्रुव ने कहा कि किसी भी सूरत में भिलाई की जीवनदायनी कहीं जाने वाली सेक्टर 9 अस्पताल को यदि निजी हाथों में देने की कोशिश की गई तो सभी ट्रेड यूनियनों ऑफिसर एसोसिएशन एवं सामाजिक संगठन तथा आम जनता को साथ लेकर जो संयुक्त लड़ाई भिलाई में तैयार होगी। उस संघर्ष में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी मजबूती से उतरेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: कर्मचारियों ने ईडी ऑपरेशन संग CRM-III में भरा दम, प्लांट को सुरक्षित बनाएंगे हम