3% DA Hike: कर्मचारियों का एक इंक्रीमेंट के बराबर बढ़ा महंगाई भत्ता, अफसरों को सालाना 73 हजार तक फायदा, पेंशन, ग्रेच्युटी पर भी असर

DA NEWS Employees Dearness Allowance Increased by almost one Increment with Relief also on Pension and Gratuity
  • अक्टूबर 25 से दिसंबर ’25 तक सेल कर्मियों एवं अधिकारियों के महंगाई भत्ता में 3 % की वृद्धि।
  • यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।

सूचनाजी न्जूज, भिलाई। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है। सरकार की ओर से इसकी घोषणा बुधवार को कर दी गई है। जबकि मंगलवार को किसी ने अफवाह उड़ाई थी कि 2.8 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। जबकि ये सारे दावे झूठे थे। सरकार ने 3 प्रतिशत डीए बढ़ाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत (डीआर) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने की स्‍वीकृति दी, जो 01 जुलाई, 2025 से प्रभावी माना जाएगा।

यह मूल वेतन/पेंशन के मौजूदा 55 प्रतिशत की दर में 3 प्रतिशत की अतिरिक्‍त वृद्धि है, जिससे मूल्‍य वृद्धि की भरपाई की जा सके। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दोनों में बढ़ोतरी से प्रति वर्ष राजकोष पर 10083.96 करोड़ रुपये का संयुक्त प्रभाव पड़ेगा। महंगाई भत्‍ते में वृद्धि से केंद्र सरकार के लगभग 49.19 लाख कर्मचारी और 68.72 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है।

हर तीन महीने बाद महंगाई भत्ता बढ़ता या घटता है। यह सामान्य बात है। किंतु इसके बढ़ने या घटना से कर्मी एवं अधिकारी पर असर होता है और यह असर तब सकारात्मक होता है, जब महंगाई भत्ते में एक अच्छी बढ़ोतरी हो। इस बार की बढ़ोतरी एक इंक्रीमेंट के बराबर है, जो हर कर्मी एवं अधिकारी के वेतन में अच्छी वृद्धि करेगा, जिसका कर्मी एवं अधिकारी 6 महीने से इंतजार कर रहे थे।

कैसे गणना करते हैं महंगाई भत्ते का

महंगाई भत्ता अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निकाला जाता है। औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के लिए श्रम मंत्रालय का लेबर ब्यूरो द्वारा हर महीने देश भर में 88 प्रमुख औद्योगिक केदो से 317 वस्तुओं की कीमतों का सर्वेक्षण कर जारी किया जाता है। इस सूचकांक में होने वाली वृद्धि या गिरावट से यह तय होता है कि कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ेगा या घटेगा सार्वजनिक उद्योगों के लिए हर 3 महीने में महंगाई भत्ते का गणना होता है
डीए (%) = [(पिछले 3 महीनों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई)-बेस एआईसीपीआई) ÷ बेस एआईसीपीआई] × 100। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 6 माह में गणना होती है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशन भुगतान आदेश पर बड़ी खबर

1 नवंबर को मिलने वाले वेतन में जुड़कर मिलेगा महंगाई भत्ता

जुलाई से सितंबर 2025 के बीच कर्मियों एवं अधिकारियों को मिलने वाली महंगाई भत्ता 49% था महंगाई भत्ते में हुई 3 % की वृद्धि से अब महंगाई भत्ता बढ़ाकर 52% हो गई है। यदि किसी अधिकारी का मूल वेतन ₹2,02,000/- है एवं महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि होती है तो उन्हें हर महीने ₹6060/- प्रति माह वेतन बढ़कर मिलेगा। जो साल भर में ₹72,720/- होगा। एक कर्मी का मूल वेतन ₹67513/- है तो उनके महंगाई भत्ता में हर महीने ₹2026/- बढ़कर मिलेगा जो साल भर में ₹24,312/- होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के एसएमएस 2 में भीषण हादसा, 3 मजदूर झुलसे, आग से तबाही, Watch Video

पेंशन फंड में भी मिलेगा इसका लाभ

हर महीने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मिलने वाले पेंशन फंड का प्रतिशत मूल वेतन एवं महंगाई भत्ते को जोड़कर उसे पर दिया जाता है। जैसे-जैसे महंगाई भत्ता पड़ता है पेंशन फंड का पैसा भी बढ़ने लगता है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL-SEFI बैठक स्थगित, PRP का बढ़ा इंतजार, अब 4 को ED इंटरव्यू, पात्र हैं 115 CGM

ग्रेच्युटी की अधिकतम सीमा बढ़ाकर होगी 25 लाख रुपए

सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्रेच्युटी की गणना के अनुसार अधिकतम 20 लाख रुपए है जो नियम अनुसार महंगाई भत्ता के 50% होने के साथ ही बढ़कर अधिकतम सीमा 25 लाख रुपए हो जाएगा

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेल BSL एक्सीडेंट पर GM सस्पेंड, झुलसे हैं 3 मजदूर