- DEFI सम्मेलन बर्नपुर में सफलतापूर्वक संपन्न। डिप्लोमा इंजीनियरों ने एकता का परिचय दिया।
- DEFI ने अपने मिशन के प्रति पुनः दृढ़ संकल्प व्यक्त किया।
- डिप्लोमा अभियंताओं संदेश दोहराया कि “एकता ही सफलता की कुंजी है।”
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन ऑफ इस्पात (DEFI) द्वारा बर्नपुर में सफलतापूर्वक एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न इकाइयों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
यह आयोजन डिप्लोमा अभियंताओं की सामूहिक आवाज़ को सशक्त बनाने और पदनाम, पदोन्नति नीति तथा कैरियर उन्नयन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श को आगे बढ़ाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत अनुराग सिन्हा एवं प्रवीण कुमार द्वारा DEFI प्रतिनिधियों के स्वागत और सम्मान से हुई। इसके पश्चात बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सीडब्ल्यूसी सदस्यों लब कृष्ण मन्ना, गौतम नंदी, मीर मुसर्रफ अली, सोमनाथ माजी एवं अन्य वक्ताओं ने डिप्लोमा अभियंताओं की व्यावसायिक प्रगति और मान्यता से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
DEFI के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए जूनियर इंजीनियर पदनाम के क्रियान्वयन, सेक्शन इंजीनियर पदनाम के परिचय, तथा E0 पदोन्नति नीति में संशोधन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए डिप्लोमा अभियंताओं की एकता और सामूहिकता अत्यंत आवश्यक है।
DEFI के महासचिव नंद किशोर घोष बैराग्या ने जूनियर इंजीनियर पदनाम के क्रियान्वयन की यात्रा और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए डिप्लोमा अभियंताओं की पेशेवर स्थिति और विकास के अवसरों को सुदृढ़ करने के उपायों की जानकारी दी।
सहायक महासचिव संदीप कुमार ने B.Tech पूर्ण करने वाले डिप्लोमा अभियंताओं के लिए प्रोत्साहन राशि में वृद्धि, पदनाम संरचना में सुधार तथा E0 पदोन्नति नीति में परिवर्तन की मांगों को प्रमुखता से उठाया।
DEFI के सचिव (जनसंपर्क) गौरव शर्मा ने SAIL में इस्पात उत्पादन में डिप्लोमा अभियंताओं की महत्वपूर्ण भूमिका और उनकी न्यायोचित मांगों को लेकर संगठन के सतत प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी डिप्लोमा अभियंताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट और सक्रिय रहें ताकि भविष्य की सभी पहलें सफल हो सकें।
BIDU के अध्यक्ष रविशंकर ने भी सभा को संबोधित करते हुए डिप्लोमा अभियंताओं से आगामी आंदोलनों में पूरे उत्साह से भाग लेने का आह्वान किया।
ये खबर भी पढ़ें: वाह…! SAIL BSL के स्पेशल ग्रेड स्टील से बन रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, मोटर्स और जनरेटर
सम्मेलन का समापन DEFI प्रतिनिधियों और IISCO स्टील प्लांट के डिप्लोमा अभियंताओं के बीच संवाद के साथ हुआ, जिसमें पदनाम उन्नयन और E0 पदोन्नति नीति में सुधार की एकजुट मांग सामने आई।
यह आयोजन बर्नपुर डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयासों से संभव हुआ, जिनकी समर्पित टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीईएफआई ने IISCO स्टील प्लांट के सभी डिप्लोमा अभियंताओं का उनके उत्साहपूर्ण सहभाग और अटूट समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
DEFI ने अपने मिशन के प्रति पुनः दृढ़ संकल्प व्यक्त करते हुए सभी डिप्लोमा अभियंताओं से एकजुट होकर खड़े रहने का आह्वान किया और यह संदेश दोहराया कि “एकता ही सफलता की कुंजी है।”
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के पास है 23 सोने का सिक्का, ऐसे ले सकते हैं आप भी, पढ़ें












