BSP Accident Update: मृत मजदूर के आश्रित को मिला अनुकंपा नियुक्ति का पत्र, पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

dependent-of-worker-who-died-in-bsp-accident-gets-compassionate-appointment-letter
  • निर्माण कार्य के दौरान बीएसपी एसएमएस-2 में 43 वर्षीय श्रमिक देवेंद्र चंद्राकर की मृत्यु हो गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई इस्पात संयंत्र में शनिवार को हुए हादसे में मृत मजदूर के परिजनों को नौकरी का ऑफर लेटर सौंप दिया गया है। परिवार को 10 लाख का बीमा ईएसआईसी एवं अन्य सभी सरकारी सुविधाएं और ठेका कंपनी की ओर से 50,000 की नगद सहयोग राशि दी गई। इसके बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए। मृत मजदूर का परिवार मरोदा में रहता है।

बीएसपी के एसएमएस-2 में प्रोजेक्ट बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में 43 वर्षीय श्रमिक देवेंद्र चंद्राकर की मृत्यु हो गई थी। यह कार्य मेकॉन कंपनी के अधीन और पेटी ठेकेदार एम. मोहन के द्वारा कराया जा रहा था।

दुर्घटना के बाद बीएसपी प्रबंधन ने श्रमिक के परिवार की आर्थिक सुरक्षा और सहायता को प्राथमिकता देते हुए उनके परिवार के एक पात्र सदस्य को बीएसपी में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की है। नियुक्ति पत्र वरिष्ठ प्रबंधक निवेश विजयन एवं सहायक प्रबंधक शशांक राव द्वारा सौंपा गया।

परिवार को 10 लाख का बीमा ईएसआईसी एवं अन्य सभी सरकारी सुविधाएं और ठेका कंपनी की ओर से ₹50,000 की नगद सहयोग राशि दी गई। परिवार के सहयोग के लिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की ओर से संजय साहू, सीपी वर्मा, मनोहर लाल, आर. दिनेश एवं गुरुदेव साहू उपस्थित रहे।