भिलाई स्टील प्लांट के डिप्टी CMO का ऑन ड्यूटी निधन, दिसंबर में रिटायरमेंट, जनवरी में थी बेटी की शादी, छाया मातम

Deputy CMO of Bhilai Steel Plant Passed Away Daughters Wedding Was to Take Place in January Now There is Mourning (1)
  • उत्तर प्रदेश के बलिया के मूल निवासी डाक्टर ओपी सिंह की कार्डियक अरेस्ट से जान गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट के डिप्टी सीएमओ डाक्टर ओपी सिंह दुनिया में नहीं रहे। ड्यूटी के बाद जब मेन मेडिकल पोस्ट से घर के लिए गाड़ी में बैठे, तभी सीने में दर्द शुरू हो गया।

कार से उतरे और तुरंत अटेंडेंट पटेल को बोले-ईसीजी करो। दर्द बढ़ता गया। डाक्टर भी जुट गए। तत्काल 8 मिनट के अंदर सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां सांस थम गई। 45 मिनट तक आइसीयू में डाक्टर कोशिश करते रहे, लेकिन मौत की खबर बाहर आई।

Vansh Bahadur

उत्तर प्रदेश के बलिया के मूल निवासी डाक्टर ओपी सिंह की कार्डियक अरेस्ट से जान गई। अचानक हृदय गति रुकने से हर तरफ कोहराम मच गया है। 1994 बैच के डाक्टर सिंह का रिटायरमेंट दिसंबर में था। रिटायरमेंट के बाद जनवरी में बेटी की शादी की तैयारी थी। खुशियों का सैलाब आने वाला था, लेकिन अनहोनी से परिवार में मातम फैल गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: मेन गेट मार्ग दिखेगा चकाचक, लगे बस्तर आर्ट और पीएम ट्रॉफी

डाक्टर सिंह की मौत के बाद उनकी पत्नी को बताया नहीं गया था कि वह अब दुनिया में नहीं है। मृतक के करीबी डाक्टर शील ठाकुर रिसाली स्थित आवास पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे। पत्नी बार-बार यही बोलती रहीं कि मैं हॉस्पिटल नहीं जाऊंगी। डाक्टर साहब ठीक होकर आएंगे, मैं यहीं इंतजार कर रही हूं।

किसी तरह उन्हें समझाकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां, चिकित्सकों ने काफी देर तक काउंसिलिंग के बाद जानकारी दी कि हम सबके चहेते डाक्टर साहब अब दुनिया में नहीं हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल में एरियर कभी नहीं मिलेगा, बस कोर्ट का सहारा, संगठन में बदलाव, चुनाव में गठबंधन पर BMS अध्यक्ष का ये नज़रिया

बताया जा रहा है कि डाक्टर ओपी सिंह की ज्वाइंनिंग सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हुई थी। इसके बाद राजहरा माइंस हॉस्पिटल में 7 साल रहे। अलग-अलग हेल्थ सेंटर पर भी कुछ समय रहे। सेक्टर 9 में भी रहे। पिछले 14 साल से मेन मेडिकल पोस्ट में तैनात थे। यहां डिप्टी सीएमओ के पद से रिटायर होने वाले थे।

पत्नी और दो बच्चे है। रिसाली छाया गार्डन रोड स्थित आवास में परिवार रहता है। लड़की दिल्ली से वकालत और लड़का बैंगलुरु से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। बेटी और बेटा भिलाई पहुंच रहे हैं। उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार को लेकर फैसला होगा।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम