डिप्लोमा इंजीनियर्स सुरक्षा व उत्पादन की रीढ़, इंजीनियर्स डे पर ED, CGM व SEFI चेयरमैन का मंत्र, कर्मी सम्मानित

Diploma Engineers are the Backbone of Safety and Production, this is the Mantra of ED, CGM and SEFI Chairman on Engineers Day, Workers Honored
  • भारत रत्न, महान अभियंता विश्वेश्वरैया की यादों में खोए भिलाई स्टील प्लांट के इंजीनियर्स।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई द्वारा इंजीनियर्स डे बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न, महान अभियंता विश्वेश्वरैया के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने सुरक्षा शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश शर्मा ने की। स्वागत भाषण उनके द्वारा दिया गया तथा डिप्लोमा इंजीनियर्स के करियर ग्रोथ पर आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

महासचिव मोहम्मद रफी ने संस्था की वार्षिक गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संयंत्र में सुरक्षा व बेहतर उत्पादन के लिए डिप्लोमा इंजीनियर्स की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कंपनी में जिम्मेदारी के साथ साथ तरक्की के ज्यादा से ज्यादा अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन संगठन सचिव अजय तमुरिया ने किया

ये खबर भी पढ़ें: BSP OA Election 2025: सेफी चेयरमैन एनके बंछोर के खिलाफ DGM मुकेश कुलमी ने लगाई चुनावी वादों की झड़ी, अध्यक्ष पर टक्कर

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईडी (वर्क्स) राकेश कुमार एवं अतिथि विशेष सीजीएम I/c M&U बी.के. बेहरा, सीजीएम RSM-RTS दस्तीदार, सीजीएम I/c SPs अनूप कुमार दत्ता, सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर थे। इस अवसर पर ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी परविंदर सिंह व तुषार सिंह भी उपस्थित थे।

ईडी वर्क्स ने बोकारो की यादें की साझा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ईडी (वर्क्स) राकेश कुमार ने अपने संबोधन मुख्य रूप से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की सुरक्षा, बोकारो स्टील प्लांट से लेकर सीजीएम (कोक ओवन) बनने तक का अपना सफर, नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों को करियर ग्रोथ हेतु प्रेरित करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की साथ ही बीएसपी में बेहतर कार्यस्थल, सड़कें, शौचालय, विश्राम कक्ष और कैंटीन व्यवस्था सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार रखे।

ये खबर भी पढ़ें: CITU Election 2025: भिलाई स्टील प्लांट के प्लेट मिल का सम्मेलन, इन कर्मचारियों को मिली जिम्मेदारी

करियर ग्रोथ के और बेहतर अवसर चाहिए

सीजीएम I/c M&U श्री बी.के. बेहरा, सीजीएम RSM-RTS दस्तीदार और सीजीएम I/c SPs श्री अनूप दत्ता ने भी उद्बोधन दिया। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियर्स की भूमिका को संयंत्र की सुरक्षा और उत्पादन में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सेफी चेयरमैन नरेंद्र बंछोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वे डिप्लोमा इंजीनियर्स को करियर ग्रोथ के और बेहतर अवसर दिलाने के लिए उच्च प्रबंधन से चर्चा करेंगे।

अवार्डीस इंजीनियरिंग एवं सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले साथियों को सम्मानित किया गया। जिसमें वन डे चेयरमैन अवार्ड विजेता: जितेंद्र रामटेके एवं अजय तमुरिया, सेफ्टी सर्किल एवं क्वालिटी सर्किल अवार्ड विजेता शीर्ष तीन टीमें एवं अपने-अपने शॉप्स में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी सभी को इंजीनियरिंग तथा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड देकर देकर सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: आरएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने टाटा के तर्ज पर 40 हजार से अधिक बोनस की मांग की, पुराना फॉर्मूला करें कैंसिल

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में डिप्लोमा इंजीनियर्स उपस्थित रहे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन साहू, उपाध्यक्षगण: उषाकर चौधरी, प्रमोद पूरी, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, पदाधिकारी एवं सदस्यगण: सौरभ सुमन, के. गणेश, चेतन खोपरागड़े, विश्वमूर्ति तिवारी, तारकेश्वर, किरण एवं अन्य साथी।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष घनश्याम साहू द्वारा किया गया।