- क्वार्टर रिटेंशन स्कीम में सुधार से नए डिप्लोमा इंजीनियरों में उत्साह।
- वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर्स के हितों की सुरक्षा हेतु डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई की मांग।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) प्रबंधन द्वारा क्वार्टर रिटेंशन स्कीम में किए गए हालिया बदलाव को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर्स की दो तरह की प्रतिक्रिया है। वरिष्ठ कर्मचारी नुकसान बता रहे हैं। नए कर्मचारी फायदेमंद बता रहे हैं।
एसोसिएशन का कहना है कि टाउनशिप के आवास प्रबंधन में एक महत्वपूर्ण सुधार के संकेत दिए हैं। इन बदलावों के चलते अब नए डिप्लोमा इंजीनियरों को बेहतर क्वार्टर मिलने का अवसर बढ़ गया है, जो पहले रिटेंशन के कारण लंबे समय तक उपलब्ध नहीं हो पाते थे। नए इंजीनियर इस पहल को एक स्वागत योग्य कदम मानते हैं।
अब नए डिप्लोमा इंजीनियरों को अच्छे क्वार्टर मिलना संभव हो पाएगा, क्योंकि लंबे समय से नए इंजीनियर अच्छे क्वार्टर नहीं ले पा रहे थे, क्योंकि रिटेंशन वाले क्वार्टर बड़े पैमाने पर ब्लॉक थे।
नई नीति के बाद पहली बार बेहतर क्वार्टर वितरण का मार्ग स्पष्ट हुआ
वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियरों की चिंता-भविष्य को लेकर असुरक्षा
जहाँ नए इंजीनियर उत्साहित हैं, वहीं सेवानिवृत्ति के करीब पहुँच चुके या हाल ही में सेवानिवृत्त हुए वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर असुरक्षा महसूस कर रहे हैं। इनमें से कई सदस्यों के पास अभी अपना घर नहीं है, और वे रिटेंशन नीति में अचानक आई सख़्ती से चिंतित हैं।
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई की प्रमुख मांग
डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई ने बीएसपी प्रबंधन से आग्रह किया है कि रिटेंशन स्कीम में बदलाव करते समय वरिष्ठ सदस्यों के हितों को संवेदनशीलता के साथ शामिल किया जाए
क्वार्टर रिटेंशन स्कीम में किए गए बदलाव निश्चित रूप से नए डिप्लोमा इंजीनियरों के लिए सकारात्मक हैं। परंतु डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन भिलाई अपेक्षा करती है कि बीएसपी प्रबंधन एक संतुलित नीति बनाए, जिससे न केवल नए इंजीनियरों को लाभ मिले, बल्कि वर्षों तक सेवा देने वाले वरिष्ठ सदस्यों की आवास संबंधी आवश्यकताओं का भी समाधान हो सके।
















