- बीएसएल में कॉन्फ्रेंस हॉल, डिस्प्ले यूनिट एवं डिजिटल स्टैन्डी का उद्घाटन।
- आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह कॉन्फ्रेंस रूम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच प्रभावी संवाद एवं विचार-विमर्श का सशक्त मंच बनेगा।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के अधिशासी निदेशक (संकार्य) भवन में नवनिर्मित कॉन्फ्रेंस हॉल, डिस्प्ले यूनिट एवं डिजिटल स्टैन्डी का उद्घाटन निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सी. आर. मिश्रा, अधिशासी निदेशक (परियोजनाएँ एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) अनीष सेनगुप्ता सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह कॉन्फ्रेंस रूम अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच प्रभावी संवाद एवं विचार-विमर्श का सशक्त मंच बनेगा। भवन की लॉबी में स्थापित डिस्प्ले यूनिट में बीएसएल द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ-साथ नगर के प्रमुख स्मारकों के प्रतिरूप प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं, डिजिटल स्टैन्डी के माध्यम से संयंत्र के विभिन्न अधिशासी निदेशक (संकार्य) एवं उनके कार्यकाल का क्रमबद्ध परिचय प्रस्तुत किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल
उद्घाटन अवसर पर निदेशक प्रभारी बीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि इन नई सुविधाओं से कार्य-संस्कृति में और सुधार होगा तथा कर्मचारियों के बीच सकारात्मक एवं प्रेरणादायी वातावरण का निर्माण होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इन पहलों का उपयोग संगठनात्मक विकास और टीम भावना को और सुदृढ़ करने में करने का आह्वान किया।
ये खबर भी पढ़ें: टाटा स्टील के मंच पर SAIL के ठेका श्रमिकों को जीने लायक वेतन की उठी आवाज़