Durgapur Steel Plant: मोदी सरकार के 4 लेबर कोड को यूनियनों ने कहा-Worker, Industry और Anti Nation, ईडी वर्क्स कार्यालय पर होगा हंगामा

Durgapur Steel Plant Unions say Modi Governments Four Labor Codes are Anti-Worker Industry and Anti-National
  • सेंट्रल गवर्नमेंट ने 21 नवंबर, 2025 को तथाकथित ‘लेबर कोड’ लाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। मोदी सरकार के 4 लेबर कोड के खिलाफ सेल के दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी विरोध प्रदर्शन करेंगे। HSWU INTUC DSP यूनियन ऑफिस में LABOUR CODE के खिलाफ होने वाले आंदोलन का रोड मैप बनाया गया। सेंट्रल ट्रेड यूनियन के आह्वान पर नेशनल प्रोटेस्ट डे मनाया जाएगा। 26 नवंबर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक डीएसपी ईडी वर्क्स कार्यालय के सामने नारेबाजी की जाएगी।

दुर्गापुर स्टील प्लांट (SAIL) में होने वाले प्रदर्शन की जानकारी प्रबंधन को दी गई है। ED (वर्क्स) दुर्गापुर स्टील प्लांट (SAIL) को लिखे पत्र में कहा गया है कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने 21 नवंबर, 2025 को तथाकथित ‘लेबर कोड’ लाने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

हमारे देश के लोकल यूनियनों और सभी इंडस्ट्रियल फेडरेशन समेत 10 सेंट्रल ट्रेड यूनियनों ने इस लेबर विरोधी, इंडस्ट्री विरोधी और असल में देश विरोधी एक्ट का कड़ा विरोध किया है और इस महीने की 26 तारीख को पूरे देश में विरोध दिवस का आह्वान किया है।

दुर्गापुर स्टील प्लांट के कर्मचारी ऑफिस के पास शांति से इकट्ठा होकर नए लाए गए 4 (चार) कठोर कानूनों ‘लेबर कोड’ के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। रिप्रेजेंटेटिव ब्लैक एंड व्हाइट में अपना मेमोरेंडम देंगे। बैठक में रजत दीक्षित, समीर रॉय, अविजित सिन्हा, शुभंकर बोस INTUC से, बिस्वरूप बनर्जी, ललित मिश्रा, स्वपन बनर्जी CITU से, तपस रॉय, बिप्लब दास HMS से, शंभू प्रमाणिक AITUC, बिस्वनाथ मंडल UTUC से शामिल हुए थे।