BSP के मंच पर पत्नी संग पहुंचे दुर्ग के संभाग आयुक्त कावरे, अंगदान का संकल्प

  • बच्चों के द्वारा बनाएं पेंटिंग को सराहा। अंगदान जागरूकता की मुहिम में बच्चों और बड़ों को और अधिक शामिल करने की बात कही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नेहरू आर्ट गैलरी सिविक सेंटर भिलाई में अंगदान पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने अवलोकन किया। मुख्य अतिथि कमिश्नर कावरे का स्वागत अभिनन्दन जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के सीएमओ इंचार्ज डॉ रविंद्रनाथन ने पुष्पगुच्छ देकर किया।

ये खबर भी पढ़ें: भारतीयों के लिए अमेरिका, कनाडा, गल्फ, यूरोप में नौकरी और रोजगार का बेहतर मौका, लेकिन ये गलती मत कीजिएगा

Vansh Bahadur

संभाग आयुक्त की पत्नी मधु कावरे का स्वागत रजनी रजक छत्तीसगढ़ी लोक गायिका ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कमिश्नर साहब सपत्नीक नेहरू आर्ट गैलरी सिविक सेंटर भिलाई में अंगदान पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बच्चों के द्वारा बनाएं पेंटिंग को सराहा। अंगदान जागरूकता की मुहिम में बच्चों और बड़ों को और अधिक शामिल करने की बात कही।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Mahila Samaj: 66वें स्थापना दिवस की मस्ती में खोई नारी शक्ति, उषा बारले ने भरा दम, सेक्टर-10 क्लब बेस्ट

मधु कावरे ने भी अंगदान के बारे में जानकारी हासिल की और इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता बताई। डॉ रवींद्रनाथ सीएमओ इंचार्ज ने अंगदान मुहिम से जुड़ा स्मृति चिन्ह कमिश्नर को भेंट किया। कमिश्नर साहब ने भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) और जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर की इस जन उपयोगी कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सभी समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित और सभी ने अंग दान करने का संकल्प लिया।